– उत्तरांचल विश्वविद्यालय में ‘दिवाली फिएस्टा 2025’ का शानदार आयोजन
– विदेशी छात्रों की दमदार गरबा प्रस्तुति ने अचंभित किया
– विश्वविद्यालय ने दी अक्ष्य फाउण्डेशन को 1,25,000 रूपये की सहयोग राशि
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय का कैम्पस आज आस्था व मनोरंजन के अनूठे संगम से सराबोर दिखा।

देशी व विदेशी छात्र अपनी पारम्परिक वेषभूषा में नजर आये। छात्र कहीं राम धुन पर तो कहीं गरबा में झूमते नजर आये। अवसर था ‘दिवाली फिएस्टा 2025’ का।

इस अवसर पर पूरे कैम्पस को विशेष रूप से सजाया गया था और पूरे दिन क्रमबद्ध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

उत्सव का शुभारम्भ राम रथ यात्रा के साथ किया गया। यात्रा की अगुवाई विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी, उपाध्यक्षा सुश्री अंकिता जोशी, उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेक जोशी ने की, जबकि विश्वविद्यालय के समस्त डीन, डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल्स, शैक्षिक व गैर शैक्षिक कर्मचारी व बड़ी संख्या में छात्र यात्रा में सम्मिलित हुए। सम्पूर्ण कैम्पस का चक्कर लगाकर यात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुँची।





