देहरादून। श्री श्री बालाजी सेवा समिति (रजिस्टर्ड), देहरादून द्वारा 51+ निर्धन एवं ज़रूरतमंद परिवारों की कन्याओं के सामूहिक विवाह 2025 का शुभ एवं भव्य आगाज़ श्री श्याम कीर्तन के साथ किया गया। यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण बनकर उभरा।
श्री श्याम कीर्तन का आयोजन सामूहिक विवाह कार्यक्रम की पहली कड़ी के रूप में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। समिति के अनुसार कीर्तन के बाद अब अगले चरण में 27 दिसंबर को घुड़चढ़ी एवं मेहंदी की रस्में संपन्न होंगी, जिनकी तैयारियां भी जोरों पर हैं।





