– नवागन्तुक छात्रों का हुआ शानदार स्वागत
– देश भर के छात्रों ने चुना उत्तरांचल विश्वविद्यालय
देहरादून। नवागन्तुक छात्रों के भव्य स्वागत के साथ उत्तरांचल विश्वविद्यालय के शिक्षा सत्र 2025-26 का शुभारंभ हुआ। विश्वविद्यालय का कैम्पस छात्रों के स्वागत में सजाया गया था। विश्वविद्यालय के हर विभाग ने अपने-अपने अंदाज में स्वागत किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द ऑडिटोरियम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। जबकि उपाध्यक्षा सुश्री अंकिता जोशी एवं कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा ने बताया कि देश के सभी प्रदेशों व केन्द्र शासित प्रदेशों के छात्रों ने उत्तरांचल विश्वविद्यालय को लॉ, इंजीनियर, मैनेजमैंट, कम्प्यूटर साइंस, फार्मेसी, नर्सिंग, हेल्थ साइंस, लिबरल आर्ट, होटल मैनेजमैंट, अप्लाईड सांइस व एग्रीकल्चर जैसे प्रोग्रामों के लिए चुना है। उन्होंने बताया कि छात्रों का लॉ, इंजीनीयर, नर्सिंग व फारमेसी के ओर विशेष रूझान दिखा जबकि मैनेजमैंट के क्षेत्र में अप्रत्याशित बृद्धि दिखाई दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. धर्म बुद्धि ने छात्रों को विश्वविद्यालय की स्वस्थ परंपराओं को बताया तथा उन्हें पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित कृतिमानों से आगे का लक्ष्य रखने की सलाह दी। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा विशेष रूप से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के महत्व को समझाते हुए कहा कि ये अत्याधुनिक सुविधाएं उत्तरांचल विश्वविद्यालय को अन्य विश्वविद्यालय से अलग बनाती है।
अपने संबोधन में जितेन्द्र जोशी ने कहा प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ समकालीन तकनीकों को सीखना एवं जीवन में आत्मसात करना अनिवार्य है। उन्होंने नवागन्तुकों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय के विश्वस्तरीय सुविधाओं का भरपूर उपयोग करने की सलाह दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के प्रो. सुमित चौधरी, डा. अमित भट्ट, डा. राधे श्याम झा, सलाहकार सौरव बड़ोनी, प्रो. एसके शाह, शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।