संविधान दिवस सेलिब्रेशन एक अनुकरणीय उदाहरण : ले. ज. नागेन्द्र सिंह
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज देहरादून में आज संविधान दिवस 2025 को श्रद्धा, सम्मान, संकल्प व त्याग के साथ मनाया गया। आईएमए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल नागेन्द्र सिंह इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

छात्रों द्वारा जहाँ एक ओर संविधान निर्माताओं को अपनी श्रद्धांजलि दी गई वहीं दूसरी ओर अपना रक्त दानकर न केवल अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया बल्कि संविधान दिवस 2025 को अपने लिए अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम संचालन विधिक सहायता केन्द्र द्वारा किया गया जबकि एनसीसी, एनएसएस सहित विश्वविद्यालय के छात्रों ने कार्यक्रम मे बढ़चढ़ कर भागीदारी की।




