22.3 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeउत्तराखंडश्रीनिवास नौटियाल बने एसोसिएशन ऑफ ऑल प्राइवेट नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूशंस के...

श्रीनिवास नौटियाल बने एसोसिएशन ऑफ ऑल प्राइवेट नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष, संदीप सिंह को महासचिव की कमान

– असंतुष्ट नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों ने किया नई प्राईवेट एसोसिएशन का गठन 

– सभी पदाधिकारियों को एक संक्षिप्त समारोह में दिलाई गई पद ग्रहण करने की शपथ 

– नर्सिंग काउन्सिल के रजिस्ट्रार पर लगाये गये सभी आरोपों का संगठन ने किया खण्डन 

 

 

देहरादून। पुरानी एसोसिएशन की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल संस्थानों ने नये संगठन ‘‘एसोसिएशन आफ  प्राइवेट नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल इंस्टिटयूशन्स, उत्तराखण्ड‘‘ का गठन किया।

इंस्टीट्यूशंस की प्रथम आम सभा की बैठक श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ ऑल एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलाॅजी, पौंधा देहरादून में आयोजित की गयी। 

बैठक में नवीन संगठन के प्रबन्ध कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष पद पर श्रीनिवास नौटियाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. अचल कुमार गोयल, उपाध्यक्ष,  गौरव भूषण व जतिन कुमार शर्मा, महासचिव संदीप सिंह, सचिव दीपक प्रसाद, कोषाध्यक्ष महेश सिंह का चयन किया गया। सभी पदाधिकारियों को पद ग्रहण करने की शपथ दिलाई गई।

नवीन संगठन का उद्घाटन करते हुये महासचिव द्वारा सभी सदस्यों गणो के सम्मुख प्रबन्ध कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों के नाम, संगठन के बायलाॅज व नवीन संगठन की अनिवार्यता तथा लाभ से अवगत कराया गया।

नवीन संगठन में उत्तराखण्ड राज्य के 35 नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों द्वारा अपने सदस्य के रूप में प्रमाणित किया।

महासचिव द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य में नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों की 50 प्रतिशत संस्थान कोटे की सीटों पर संगठन स्वंय प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा जिसके लिए एक परीक्षा समिति का गठन किया जा रहा है।

इस परीक्षा समिति के अध्यक्ष डाॅ. अचल कुमार गोयल एवं चार अन्य सदस्यों को बनाया गया है, जो संगठन के परीक्षा सम्बन्धी समस्त कार्यों को देखेंगे।

संगठन ने तय किया कि संगठन की वर्ष में चार बैठक देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी व कुमाऊ मण्डल में होंगी, जो की प्रत्येक तीसरे माह किसी न किसी सदस्य संस्थान के परिसर में आयोजित की जायेंगी।

 स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार के कार्यालय में समन्वय हेतु संगठन के अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष सहित दीपक प्रसाद, दीपक जैन व अनिल को सामूहिक जिम्मेदारी दी गयी है।

उत्तराखण्ड राज्य में नर्सिंग व पैरामेडिकल के क्षेत्र में अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य व राज्य के छात्रों में नर्सिंग व पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के प्रोत्साहन करने के लिए संगठन सभी सम्बन्धित विभागों, शासन, सचिवालय, निदेशालय, विश्वविद्याल, काउन्सिल के साथ पूर्ण समन्वय बनाकर कार्य करेगा।

इसके अतिरिक्त नर्सिंग काउन्सिल के रजिस्ट्रार पर लगाये गये सभी तथ्यहीन, मनगढंत झूठे आरोपों का संगठन ने एक स्वर में खण्डन किया।

साथ ही रजिस्ट्रार द्वारा किये जा रहे नर्सिंग संस्थानों एवं प्रशिक्षणार्थियों हेतु किये जा रहे प्रयासों का यथावत जारी रखने हेतु रजिस्ट्रार को अपना समर्थन दिया। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments