देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से हर साल होने वाली अजय गौतम स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस बार छह टीमों में 103 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। सभी मैच 17 नवंबर से 3 दिन तक पुलिस लाइन के मैदान में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी करेंगे।
खेल संयोजक देवेंद्र नेगी ने बताया कि 17 नवंबर को पहला मैच जगुआर और राइनो टीम के बीच खेला जाएगा। पहला मैच खत्म होने के 20 मिनट बाद दूसरा मैच लेपर्ड और पैंथर्स टीम के बीच शुरू होगा।
देवेंद्र के मुताबिक 18 नवंबर को होने वाला पहला मैच लेपर्ड और टाइगर के मध्य होगा। इसी दिन दूसरा मैच लायंस बनाम राइनो होगा।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन 19 नवंबर को सुबह पहला मैच पैंथर और टाइगर के बीच खेला जाएगा और दूसरे मैच में जगुआर एवं लायंस के खिलाड़ी भिड़ेंगे। सभी मैं सुबह 8:00 बजे से शुरू होंगे। खेल संयोजक ने बताया कि खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी गई है।