देहरादून। राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरन के लंबित मामलों के निस्तारण की मांग को लेकर कल सोमवार को आंदोलनकारी जिलाधिकारी देहरादून कार्यालय का घेराव करेंगे।
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच क़े दीन दयाल पार्क क़े धरने की पूर्व घोषित कार्यक्रम क़े तहत राज्य आंदोलनकारी सयुंक्त मंच क़े प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि चिन्हीकरण क़े लम्बित मामलों क़े शीघ्र निस्तारण हेतु दबाव बनाएं जाने हेतु राज्य आंदोलनकारी जिलाधिकारी कार्यालय का घिराव में शामिल होंगे।
प्रदीप कुकरेती ने सभी आंदोलनकारियों से अपील की कि वे अपने सहयोगी साथियों के चिन्हीकरण की मांग को लेकर अधिक से अधिक संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर घिराव कार्यक्रम में शामिल हों।