23 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeउत्तराखंडभूतों के अस्तित्व पर सवाल उठाती फिल्म 'ड्यू ऑफ डेविल्स' का दूसरा...

भूतों के अस्तित्व पर सवाल उठाती फिल्म ‘ड्यू ऑफ डेविल्स’ का दूसरा पोस्टर लांच

 

– सहारनपुर के शुभांक गुप्ता निभा रहे मुख्य भूमिका

– फिल्म निर्माता सुभाष चावला ने की पत्रकार वार्ता 

देहरादून। मैजिक वॉक एंटरटेनमेंट की ओर से शनिवार को राजपुर रोड स्थित सिनेमन कैफे में उत्तराखंड में निर्मित फिल्म ‘ड्यू ऑफ डेविल्स’ का दूसरा पोस्टर लांच किया गया।

इस मौके पर प्रेस वार्ता में फिल्म निर्माता सुभाष चावला ने कहा क्युंकी फिल्म निर्माण के लिए सब से बेहतर डेस्टिनेशन उत्तराखंड है। अतः फ़िल्म की सम्पूर्ण शूटिंग यही पर की गई है

फिल्म के मुख्य अभिनेता शुभांक गुप्ता ने कहा मैजिक वॉक एंटरटेनमेंट की ओर से एक अद्भुत फिल्म प्रस्तुत होने जा रही है।

उन्होंने कहा ये फ़िल्म रूढ़िवादिता से चले आ रहे अनभिज्ञ भय को जड़ से मिटाने के विचार से बनाई गई है।

विश्व भर में लोग भूतों से ग्रस्त हैं और इस डर से अपने अंदर विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं भ्रांतियां को जन्म देते हैं। वास्तव में यह एक निराधार विचार है, जिसका कोई अस्तित्व नहीं है।

लोगों में जागरूकता लाने के लिए और इस प्रकार की भ्रांतियों को मिटाने के लिए इस फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि भूत नाम की कोई चीज होती ही नहीं

बता दें शुभांक थिएटर के मंझे हुए कलाकार है और मुंबई में रहते हैं। सुभाष चावला ने कहा अभिनेता शुभम शर्मा विश्वास के नाम से इस फिल्म में आपको नजर आएंगे, जो भ्रांतियों को दूर करने के लिए आधुनिक विचारधारा का प्रयोग कर रहे हैं।

इस फिल्म में बाबा का रोल अदा कर रहे नितिन प्रजापति एक नए अंदाज में उभरे हैं। उनका फिल्म में कार्य भी सराहनीय है।

फिल्म में फ़शीह ख़ान इंस्पेक्टर और निखिल पूनिया ने सब इंस्पेक्टर के रूप में दमदार अभिनय किया है।

राज्य कर उपायुक्त विजय कुमार ‘द्रोणी’ ने कहा उत्तराखंड सरकार फिल्मों के निर्माण के लिए सब्सिडी दे रही है, जो सराहनीय है।

शायर दर्द गढ़वाली ने कहा कि कुछ समय से मुंबई के बड़े फिल्म निर्माता भी फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं, जिससे राज्य का आर्थिक विकास हो रहा उन्होंने कहा उत्तराखंड के युवकों में भी टेलेंट की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हें मौका देने की जरूरत है।

सामाजिक कार्यकर्ता मास्टर दीपक लाखवान ने कहा हमें फिल्मों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और समाज में तरह-तरह की भ्रांतिया देखने को मिलती हैं जिसमे भूतों के बारे में हमें बचपन में कहानी सुनने को मिलती थी यह फिल्म ऐसे ही भ्रांतियों को दूर करने में सहायक होगी। 

वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी महेंद्र कुमार तनेजा ने कहा हमें अच्छी फिल्मों को देखना चाहिए। फिल्में हमें रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ी अनेकों ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सीख देना का भी काम करती है यह फ़िल्म एक ऐसे ही मुद्दे को लेकर सामने आई है। 

अनुराधा ने कहा उत्तराखंड में निर्मित फिल्में और कलाकारों ने अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में शुभाग गुप्ता स्नेहा शर्मा, शुभम शर्मा, राहुल चौहान और नितिन प्रजापति अनन्या भी शामिल हैं।

वहीं सहयोगी कलाकार में अजय देव, काला, राष्ट्री, प्रिंस, प्रीति, निवास, बिंदु, प्रतीक, आशीष, वरुण ने काम किया है।

बाल कलाकार के रूप में लड्डू ने अपनी भूमिका निभाई है। फिल्म में म्यूजिक हर्ष का है, जबकि कैमरामैन के रूप में धीरज बत्रा ने काम किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments