12 C
Dehradun
Tuesday, January 6, 2026
Advertisement

Homeउत्तराखंडरायपुर विधायक ''काऊ' ने माजरी माफी में बीकानेर मिष्ठान भंडार आउट लेट...

रायपुर विधायक ”काऊ’ ने माजरी माफी में बीकानेर मिष्ठान भंडार आउट लेट का किया उद्घाटन

 

देहरादून। रायपुर के विधायक उमेश शर्मा ”काऊ’ ने आज रायपुर विधानसभा के अन्तर्गत वार्ड-67 मोहकमपुर के माजरी माफी में बीकानेर स्वीट्स के आउट लेट का रिबन काटकर उद्घाटन किया। 

विधायक ने कहा आउट लेट खुलने से स्थानीय आम जनता को फायदा होगा, उनको हर त्यौहारों के समय तथा अन्य विशेष अवसरों पर घंटाघर की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। 

विधायक ने कहा इससे एक ओर जहां उनका रूपया बचेगा तो दूसरी ओर घर के नजदीक मिठाई की दुकान उपलब्ध होने से समय भी बचेगा। विधायक ने आम जनता के बीच में बैठकर मिठाइयों तथा अन्य पकवानों का जमकर लुत्फ भी उठाया।

इस अवसर पर बीकानेर मिष्ठान भंडार के स्वामी अशोक यादव ,भाजपा के वरिष्ठ नेता बीर सिंह रावत, विजय सती, पूर्व प्रधान मुकेश सुन्द्रियाल, एडवोकेट एन के गुसाईं, सुरेश रतूडी, निवर्तमान पार्षद रवि रावत, रोहिल रावत, विजय सिंह नेगी, राहुल रावत, ए आर बडोला, गोपाल सिंह नेगी, नवीन रावत, विमला रावत, सुमन करैत, कुसुम नेगी, किरन भट्ट, अभिनय, अद्य्या, सानवी कठैत आदि उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments