25 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025
Homeउत्तराखंडमेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोफेसर नीतिका को...

मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोफेसर नीतिका को मिला देवभूमि राष्ट्रीय रत्न अवार्ड

 

 

देहरादून। इंस्टीट्यूट फॉर सोशल रिफॉर्म्स एंड हायर एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) उत्तराखंड स्टेट सेंटर में देश के विभिन्न राज्यों से आए उत्कृष्ट क्षेत्रों में काम कर रहे व्यक्तित्वों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा, नवाचार और जनकल्याण के क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए देवभूमि राष्ट्रीय रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने रासबिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय में डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.निकिता कौशल को मेडिकल एजुकेशन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए देवभूमि राष्ट्रीय रतन अवार्ड से सम्मानित किया। 

 

इसके अलावा कई अन्य विभूतियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना की।

संस्थापक डॉ. अतुल शर्मा ने ट्रस्ट की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सचिव डॉ. रेशु गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन गौरी शर्मा ने किया। गीत शर्मा ने मंच समन्वय की जिम्मेदारी निभाई।

इस मौके पर आईईआई उत्तराखंड स्टेट सेंटर के अध्यक्ष एनके यादव, एचके उप्रेती, प्रो. (डॉ.) सतेंद्र मित्तल, कुलपति, पतंजलि विश्वविद्यालय उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments