देहरादून। युवा सेवा दल की ओर से रविवार को तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया।
दल के आयोजक मंडल के सदस्य विनीत नागपाल और कार्तिक बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर पूरी तरह निशुल्क लगाया गया।
शिविर में शामिल होने वाले चिकित्सकों ने रोगियों की मुफ्त जांच की। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर तक चला।
विनीत ने बताया कि डॉ. नीलम तिवारी,डॉ. निशांत जोहरी ( लेडीज एंड स्किन ), डॉ. राजेश तिवारी ( चाइल्ड एंड जनरल फिजिशियन ), डॉ. अक्षित मित्तल ( ऑर्थोपेडिक्स ), डॉ. हिमांशु रस्तोगी ( फिजियोथैरेपिस्ट ), डॉ. नितिन अग्रवाल ( काउंसलर ), डॉक्टर संजय चौहान ( आयुर्वेद ), डॉक्टर संजीव गंभीर ने शिविर में आने वाले रोगियों की निशुल्क जांच की।
नागपाल और कार्तिक के मुताबिक युवा सेवा दल के मुख्य संरक्षक बृजलाल बंसल, कमल नागपाल, अनिल माटा, अपना परिवार संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट की देखरेख में शिविर में व्यवस्थाएं की गई। युवा संरक्षक अतुल कपूर एवं विशाल गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उन्होंने बताया कि शिविर में सहयोगी दीपक जेठी, रोशन राणा, असलम अली और अंकुर जैन रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक खजान दास, एवं नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा, कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, शिवसेना अध्यक्ष गौरव कुमार, खुड़बुड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज कुमार, मच्छी बाजार क्षेत्र के पार्षद संतोख नागपाल, उद्यमी राकेश ओबेरॉय, व्यापारी नेता विपिन नागलिया, भूषण, तुलसी मंदिर प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अश्वनी, राजीव सच्चर, रमन अलग, विनोद मल्होत्रा, हरीश नारायण, गुरप्रीत, कपिल छाबड़ा, देवेंद्र सैनी और उनकी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अलावा पृथ्वीनाथ मंदिर के संजय गर्ग, राकेश काला, सुनील माटा, शशिकांत दुबे, मयंक राजवंशी, व्यापारी नेता सुनील मैसोन, बजरंग दल अध्यक्ष विकास वर्मा, भारतीय हिन्दु परिषद के गोविंद वाधवा, हेम फाउंडेशन के संजय बहुगुणा ने शिविर में सहयोग देकर सेवा भाव का परिचय दिया।