– युवा सेवा दल की ओर से किया गया आयोजन
missionnyay.com
देहरादून। युवा सेवा दल की ओर से रविवार को तिलक रोड स्थित तुलसी प्रतिष्ठान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में काफी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया।
दल के आयोजक मंडल के सदस्य विनीत नागपाल और कार्तिक बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर पूरी तरह निशुल्क लगाया गया।

शिविर में शामिल होने वाले चिकित्सकों ने रोगियों की मुफ्त जांच की। शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर तक चला।
विनीत ने बताया कि डॉ. नीलम तिवारी, डॉ. निशांत जोहरी ( लेडीज एंड स्किन ), डॉ. राजेश तिवारी ( चाइल्ड एंड जनरल फिजिशियन ), डॉ. अक्षित मित्तल ( ऑर्थोपेडिक्स ), डॉ. हिमांशु रस्तोगी ( फिजियोथैरेपिस्ट ), डॉ. नितिन अग्रवाल ( काउंसलर ), डॉक्टर संजय चौहान ( आयुर्वेद ), डॉक्टर संजीव गंभीर ने शिविर में आने वाले रोगियों की निशुल्क जांच की।





