11.8 C
Dehradun
Tuesday, March 4, 2025
Advertisement Advertisement
HomeKhelश्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी के कई छात्र-छात्राओं...

श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी के कई छात्र-छात्राओं को मेदांता हॉस्पिटल में मिली नौकरी

 

–  श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी में ‘‘पूल कैम्पस प्लेसमेंट‘‘ कार्यक्रम 

देहरादून। श्री देव भूमि इंस्टीटयूट ऑफ एजुकेशन साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी में उत्तराखण्ड राज्य के नर्सिंग पाठयक्रम के छात्र/छात्राओं के लिये पूल कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम की तरफ से किया गया।

कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए संस्थान के चेयरमैन श्रीनिवास नौटियाल ने कहा ऐसे पूल कैम्पस प्लेसमेंट के आयोजन का एकमात्र मकसद यह है कि हमारे उत्तराखण्ड राज्य के छात्र/छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो और हमारे उतराखण्ड राज्य के छात्र/छात्राओं के लिये रोजगार के अवसर प्रदान हो।

इस उद्देश्य से हमारे संस्थान ने एक ही स्थान पर पूरे उत्तराखण्ड राज्य के सभी नर्सिंग पाठयक्रम के छात्र/छात्राओं को रोजगार प्राप्त हो और हमारे पहाड़ी छात्र/छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके।

मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम में नौकरी मिलने के उपरान्त वहां से काम सीखने के उपरान्त पहाड़ी क्षेत्र कुमाऊॅ़ रीजन में जाकर हमारे राज्य के लोगों का उपचार सही से किया जा सके।

इसके लिये पूर्णतः हमारे राज्य के छात्र/छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए हमारा संस्थान वर्ष 2004 से प्रयासरत है। प्रत्येक वर्ष ऐसे ही आयोजन का मकसद एक ही स्थान पर संस्थान द्वारा देश-विदेश के हॉस्पिटल में प्लेसमेंट करवाना तथा छात्र/छात्राओं को उच्च अध्ययन के लिये विदेश भेजने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।

इस पूल कैम्पस प्लेसमेंट में हमारे राज्य के एएनएम, जीएनएम ,बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग व एमएसी नर्सिंग के कुल 100 छात्र/छात्रायें इस पूल कैम्पस प्लेसमेंट में भागीदार हुए।

चयनित छात्र/छात्राओं को नियुक्ति पत्र मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम से वितरित किये जायेंगे। उसके उपरान्त आगामी 15 दिन के भीतर नौकरी शुरु कर सकते हैं।

 कार्यक्रम के आयोजन के लिये संस्थान के निदेशक डा. शिवानंद पाटिल व नर्सिंग पाठयक्रम के शिक्षकगण/शिक्षणेतर कर्मचारी व छात्र/छात्रायें भी उपस्थित रहे तथा मेदांता हॉस्पिटल के एचआर विभाग तथा नर्सिंग विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित होकर इस आयोजन को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments