– डीएम के प्रयास से मसूरी में प्रथम बार यातायात सिग्नल से संचालित होगा ट्रैफिक, गांधी चौक पर स्थापित हुई ट्रैफिक लाइट
– डीएम ने मसूरी में यातायात संचालन के लिए प्रथम ट्रैफिक लाइट की सौगात दी
– डीएम की पहल पर मसूरी में आवागमन करने के लिए सटल सेवा, गोल्फ कार्ट, सैटेलाइट पार्किंग शुरू
– नगर पालिका परिषद मसूरी को प्रथम बार कैटल कैचर, जेसीबी, सिटी बस, स्काई लिफ्ट
– मसूरी में आवागमन करने वाले जनमानस एवं पर्यटकों के लिए सुगम सुविधा कराना पहली प्राथमिकता : डीएम
– ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए चौराहे के मध्य बनाई पुलिस काउंटर/ चबूतरा
देहरादून। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद मसूरी में पहली बार ट्रैफिक सिग्नल पर दौड़ती नजर आएंगी गाड़ियां। जिलाधिकारी सवीन बंसल मसूरी में जाम की जमीनी हकीकत जानने के लिए खुद सड़कों पर उतरे हए हैं। अब मसूरी के माल रोड पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इससे रुटीन के अलावा पर्यटन सीजन में भी जाम से निजात मिल सकती है।
जनपद देहरादून के जिलाधिकारी दायित्व संभालते ही डीएम सविन बंसल जनपद में जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में एक के बाद एक अभिनव कार्य संपादित कर रहे हैं, इसी के क्रम में आज मसूरी पिक्चर प्लेस चौराहा में यातायात को सुगम संचालन हेतु ट्रैफिक लाइट का संचालन किया गया। ट्रैफिक लाइट लगने से मसूरी में आवागमन करने वाले वाहनों को सुगमता मिलेगी, वही इस प्रकार की सुगम सुविधा के बढ़ावा से पर्यटन क्षेत्र मसूरी का अच्छा संदेश जनमानस के मध्य प्रसार होगा। जिलाधिकारी ने अभिनव प्रयास से मसूरी में सटल सेवा का संचालन, सैटेलाइट पार्किंग, गोल्फ कार्ड संचालन, पार्किंग विस्तार, गोल्फ कार्ट पार्किंग, गोल्फ कार्ड संचालन में रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना, मसूरी ट्रैफिक लाइट की स्थापना करना, पिक्चर प्लेस में यातायात की सुविधाजनक संचालन,कंट्रोलिंग हेतु चौक के मध्य पुलिस काउंटर/ चबूतरा स्थापित करना, मसूरी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा में और अधिक सुविधा विकसित करना सहित अनेकों अभिनव कार्य संपादित किए हैं। मसूरी पर्यटन स्थल में आवागमन करने वाले जनमानस को सुगम सुविधा मुहैया कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।