20.3 C
Dehradun
Friday, March 14, 2025
Advertisement Advertisement
Homeउत्तराखंडलायंस क्लब देहरादून वेस्ट ने किया नीलिमा गर्ग, प्रवीण गोयल सहित कई...

लायंस क्लब देहरादून वेस्ट ने किया नीलिमा गर्ग, प्रवीण गोयल सहित कई हस्तियों को सम्मानित

 

देहरादून। लायन्स क्लब देहरादून वैस्ट के द्वारा आइ. आर. डी.ई. आडिटोरियम में विभिन्न विभागों में प्रशासनिक पदों का कार्यभार देख रहे अधिकारियों एवंं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

इस कार्यक्रम में आइ. आर. डी.ई. के निदेशक डा. बी.के.दास, उत्तराखण्ड जल संस्थान की महाप्रबंधक श्रीमती नीलिमा गर्ग, एच. यु.डी.सी. के रीजनल हैड श्री संजय भार्गव, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के रीजनल मनेजर श्री प्रवीण गोयल को “निपुण प्रशासक ” प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

                   
शिक्षक दिवस के उपलक्ष में धनराज सिंह नेगी प्रिसिंपल के.वी.हाथीबडकला, श्रीमती मंजुलिका माथुर प्रिंसिपल एस. एम. मैमोरियल स्कूल, डा. स्वाति मिश्रा प्रोफेसर यू.पी.ई.एस., श्रीमती शालु भार्गव टचवुड स्कूल, श्रीमती भावना भार्गव वाइस प्रिंसिपल आर्मी पब्लिक स्कूल, मिस प्रेरणा रावत सहा.प्रोफेसर सी.आई.एम.एस. को “समर्पित शिक्षक ” प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आइ.आर.डी.ई. के निदेशक डा. बी.के.दास ने आत्मनिर्भर भारत, श्रीमती नेहा कुशवाहा सिविल जज द्वारा राष्ट्रीय लीगल सर्विस अथोरिटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डा. स्वाति मिश्रा द्वारा प्रेरक वक्तव्य दिया गया.

लायन इन्द्रजीत सलूजा ने लायंस क्लब एवं इसके उद्देश्य के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन अनिल गुप्ता, सचिव नीरज भार्गव, कोषाध्यक्ष राकेश किशोर गुप्ता, लायन नरेन्द्र गोयल, लायन नरेश गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments