– पत्रकारों व प्रदेश की सुख-समृद्धि की गई कामना
– सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी हुए शामिल
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में नवमी के पावन पर्व पर सोमवार को कन्या जिमाई एवं हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश की खुशहाली और पत्रकारों की सुख-समृद्धि की कामना की गई।

पूजा-अर्चना का कार्य पंडित शेखर जोशी द्वारा विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने पूजा अर्चना कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी एवं उनकी धर्मपत्नी पूनम कण्डारी ने संकल्प पूर्वक पूजा-अर्चना की।





