14.9 C
Dehradun
Saturday, December 13, 2025
Advertisement

Homeउत्तराखंडउत्तरांचल मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च में इंडक्शन प्रोग्राम “आयुर्प्रवेशिका” का...

उत्तरांचल मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च में इंडक्शन प्रोग्राम “आयुर्प्रवेशिका” का शुभारंभ

 

देहरादून। उत्तरांचल मेडिकल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड रिसर्च, प्रेमनगर, देहरादून ने नवनियुक्त 2025–26 बैच के लिए 15 दिवसीय इंडक्शन प्रोग्राम “आयुर्प्रवेशिका” का शुभारंभ 10 दिसंबर 2025 को उत्तरांचल विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आयुर्वेद की समृद्ध विरासत, अकादमिक संस्कृति एवं संस्थागत मूल्यों से परिचित कराना है।

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके बाद धन्वंतरि वंदना के मधुर स्त्रोतों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया,प्रार्थना के पश्चात अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत किया गया।

डॉ. अमित भट्ट, निदेशक, यूएमसीएआर ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, समर्पण एवं जिज्ञासा की भावना के साथ अपनी आयुर्वेदिक शिक्षा यात्रा आरंभ करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अरुण त्रिपाठी, कुलपति, यूएयू का प्रेरणादायी संबोधन रहा, जिन्होंने छात्रों को उत्कृष्टता प्राप्त करने, नैतिक मूल्यों का पालन करने और आयुर्वेद के विकास में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह, रजिस्ट्रार, यूएयू भी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह को उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्दर जोशी एवं कुलपति प्रो. (डॉ.) धरम बुद्धि जैसे विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने और भी गरिमामय बनाया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कोमल धीमान और डॉ. सतविंदर कौर ने अपने सुगठित एवं मनोहर समन्वय से किया। 

बीएएमएस बैच 2024 के नृत्य प्रदर्शन तथा डॉ. दीपक प्रसाद रतूड़ी, सहायक प्रोफेसर, संस्कृत द्वारा प्रस्तुत वोकल प्रस्तुति ने कार्यक्रम में सौंदर्य और आकर्षण का विशेष स्पर्श जोड़ा।

कार्यक्रम का समापन डॉ. रवि जोशी, प्राचार्य, यूएमसीएआर द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी अतिथियों, छात्रों और संपूर्ण संकाय सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

यूएमसीएआर के सभी संकाय सदस्यों, डॉ. विभूति चंद्राकर, डॉ. गोविंद मलिक, डॉ. कानू ओहरी, डॉ. ज्योति, डॉ. सुनीता, डॉ. विदुषी, डॉ. विद्यारानी जोशी, डॉ. सविता पवार, डॉ. नंदिनी, डॉ. ऋचा भट्ट, डॉ. प्रीति, डॉ. रुपाली पुरोहित, डॉ. लिप्पी, चंद्रमोहन, माधव आदि ने कार्यक्रम में समर्पित सहभागिता निभाई। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments