उत्तरांचल विश्वविद्यालय में छठें दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन
– 52 को गोल्ड मैडल, 35 को पीएचडी, 85 को पीजी व 2239 को यूजी की डिग्री
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय के छठें दिक्षांत समारोह में 52 छात्रों को गोल्ड मेडल, 35 को पीएचडी, 85 को पीजी व 2239 को यूजी की डिग्रियों से नवाजा गया।
विश्वविद्यालय आगमन पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने शौर्य दीवार पर परमवीर चक्र विजेताओं की तस्वीरों पर पुष्पांजलि दी। विश्वविद्यालय के एनसीसी केडेट द्वारा राज्यपाल को गार्ड आॅफ आॅनर देकर उनका स्वागत किया गया।
विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। दिक्षांत समारोह का जुलूस पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित विश्वविद्यालय के अधिकारी व शिक्षकों द्वारा विश्वविद्यालय कुलसचिव के नेतृत्व में निकाला गया जबकि जुलूस में परम्परानुसार सबसे पीछे राज्यपाल चल रहे थे।

स्वामी विवेकानंद आॅडिटोरियम में जुलूस का उच्च स्वर में वेदिक मंत्रों के संग प्रवेश अपने आप में एक अद्भुत दृश्य था। राज्यपाल द्वारा इन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया
52 में से 40 स्वर्ण पदक पाकर लड़कियों ने मारी बाजी।





