देहरादून। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइड लाइन एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डाॅ. विकास ठाकुर के निर्देशानुसार आज दिनांक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय शिकारपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
शिविर में लगभग 200 बच्चों व सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण डा.रक्षा रतूड़ी (MOIC SHD LANDHOURA) व डा.डी.पी.रतूडी (MOIC SHD HIRNAKHERI ) द्वारा किया गया व 390 बच्चों को corna. के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए immunity booster दवा Ars.alb.30 प्रदान की गई।
फार्मासिस्ट जयकृत सिंह विष्ट व रिफाकत अली (MPW) द्वारा दवा वितरित की गई। शिविर का शुभारंभ जिला होम्योपैथिक चिकित्सा धिकारी डा. विकास ठाकुर जी द्वारा किया गया।अपने उदबोधन मे डॉक्टर विकास द्वारा होम्योपैथिक पद्वति से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। डॉक्टर रक्षा रतूड़ी द्वारा किशोरियों को उनके स्वास्थ्य से सम्बंधित जानकारी व counseling की गई।