14.9 C
Dehradun
Saturday, December 13, 2025
Advertisement

Homeउत्तराखंडऐतिहासिक कदम : उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उम्रदराज छात्रों को...

ऐतिहासिक कदम : उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उम्रदराज छात्रों को भी मिलेगी डिग्रीयां

 

 

– ऑन लाईन एवं डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से शिक्षा लेकर पासआउट छात्रों को समर्पित होगा पहला दिन : अंकिता जोशी 

– राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि०) होंगे मुख्य अतिथि 

– वर्ष 2025 में पास आउट हुए रेगुलर छात्रों को प्रदान की जाएंगी डिग्रीयां 

– विशेष ऑन लाइन प्लेसमेंट का भी किया जाएगा शुभारंभ

– अलुमनाई मीट कभी किया गया है आयोजन 

 

 

देहरादून। उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट सुश्री अंकिता जोशी ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि 12 दिसंबर को होने जा रहा दीक्षांत समारोह संभवतः प्रदेश का पहला दीक्षांत समारोह होगा, जिसमें नवयुवकों से लेकर उम्रदराज छात्रों ने भी पंजीकरण कराया है। 

 

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा उत्तरांचल विश्वविद्यालय में नैक द्वारा ए+ की श्रेणी में आने के बाद विश्वविद्यालय को ऑन लाईन शिक्षा प्रारम्भ करने की अनुमति मिली थी और आज विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर फॉर ऑन लाईन एण्ड डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से देश व विदेश के 13000 से अधिक छात्र बी. बीए, एम.बी ए. बी.सी.ए. एम.सी.ए व बीए की शिक्षा ले रहे हैं। 

 

वाइस प्रेसिडेंट अंकिता ने कहा 11 व 12 दिसम्बर को होने वाले दीक्षांत समारोह का प्रथम दिन ऑन लाईन एवं डिस्टेंस माध्यम से शिक्षा लेकर पासआउट हो रहे छात्रों को समर्पित होगा।

अंकिता जोशी ने कहा इसी शाम इन छात्रों के लिए एक अलुमनाई मीट का भी आयोजन किया गया है, जो देशभर से आये छात्रों को न केवल उत्तरांचल विश्वविद्यालय अलूमनाई एसोसिएशन का हिस्सा बनाकर गौरवान्वित करेगा बल्कि सोशल नेटवर्क का भी अदभुत नमूना होगा। इस अवसर पर एक विशेष ऑन लाइन प्लेसमेंट का भी शुभारंभ किया जाएगा। 

 

कार्यक्रम के दूसरे दिन वर्ष 2025 में पास आउट हुए रेगुलर छात्रों को डिग्रीयां प्रदान की जाएंगी।

एक सवाल के जवाब में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट अंकिता जोशी ने कहा प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि०) की ओर से दूसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होने की सहमति प्रदान की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments