देहरादून। कैबिनेट में सरकार द्वारा चिकित्सा शिक्षा के 1383 नर्सिंग अधिकारियों के पदों को वर्षवार भर्ती करने का निर्णय लिया गया, संविदा एवं बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजलवान द्वारा वर्षवार भर्ती के निर्णय का स्वागत किया गया।
इस उपलक्ष में जौली ग्रांट चौक पर खुशी मनाते हुए सभी नर्सिंग अधिकारियों द्वारा आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का प्रदेश के सभी संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों की ओर से आभार और धन्यवाद प्रेषित किया गया।







