देहरादून। समर्थ नारी समर्थ भारत अखिल भारतीय संगठन की चिकित्सा संयोजिका एवं ‘ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ‘ की चिकित्सा सलाहकार संयोजिका डॉ. रक्षा रतूड़ी ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाधारोना में किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें हेल्दी लाइफ वेल्थी लाइफ के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ. रतूड़ी ने स्कूल की छात्राओं से सीधे संवाद किया और उनके स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों पर उन्हें जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्राओं को किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी के लिए अपनी शिक्षिकाओं से भी जरूर संपर्क कर उन्हें बताना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान संगठन की ओर से छात्राओं को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। डॉ. रक्षा रतूड़ी ने बताया कि हेल्थी लाइफ और वेल्थी लाइफ को किस तरह से अपने जीवन में चरितार्थ किया जा सकता है इसके लिए भी उन्होंने छात्राओं को टिप्स दिए।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. डीपी रतूड़ी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सहित स्कूल की शिक्षिकाओं सहित पूरे स्टाफ का सहयोग मिला।