– बौराड़ी में काफी समय से की जा रही थी मांग
– दिव्यांगजनों की अब दूर हो जाएगी परेशानी
नई टिहरी। तीन महीने बाद जिला अस्पताल बौराड़ी में हड्डी रोग विशेषज्ञ आखिरकार मिल ही गए हैं। डॉ. शशांक रमोला ने ऑर्थो सर्जन पद पर जॉइनिंग दे दी है।
अब डॉक्टर रमोला के कार्यभार संभालने के बाद लोगों को हड्डी रोग से संबंधित उपचार एवं दिव्यांगजनों को स्वास्थ्य परीक्षण तथा प्रमाण पत्र आदि बनवाने के लिए उप जिला अस्पताल नरेंद्र नगर या फिर ऋषिकेश की भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
बौराड़ी जिला अस्पताल में ऑर्थो सर्जन की कमी के कारण लोगों को हड्डी संबंधी उपचार के लिए 65 किलोमीटर दूर उप जिला अस्पताल नरेंद्र नगर या फिर ऋषिकेश का रुख करना पड़ रहा था।
हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती न होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के लिए स्थानीय लोग काफी समय से मांग कर रहे थे।
इससे सबसे ज्यादा परेशानी दिव्यांग जनों को उठानी पड़ रही थी। प्रत्येक बुधवार को अस्पताल में होने वाले शिविर में दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे थे।
इस संबंध में CMO डॉ. श्याम विजय ने बताया जिला अस्पताल बौराड़ी में ऑर्थो सर्जन डॉक्टर शशांक रमोला ने जॉइनिंग दे दी है, जिससे हड्डी रोग से संबंधित मरीजों को अब सुविधा, समय से मिलने लगेगी।
उन्होंने बताया खास तौर पर प्रत्येक बुधवार को अस्पताल में लगने वाले शिविर के दिन ही दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र आसानी से बन जाएंगे।



