27.8 C
Dehradun
Tuesday, July 29, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून की धड़कन ‘घंटाघर‘ का दिखने लगा भव्य स्वरूप

देहरादून की धड़कन ‘घंटाघर‘ का दिखने लगा भव्य स्वरूप

 

– डीएम की निंरतर मॉनिटिरिग से ऐतिहासिक घंटाघर को प्रशासन ने दिया भव्य स्वरूप

– डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह ही कर लिया था तैयार 

– निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे जिलाधिकारी 

देहरादून। देहरादून की धड़कन ‘घंटाघर’ अब दिव्य-भव्य स्वरूप में दिखने लगा है। डीएम की निरंतर मॉनिटिरिंग से जहां कार्यों में तेजी आई वहीं, विकास योजनाएं कम समय में धरातल पर उतर रही हैं।

शहर के घंटाघर चौक को आधुनिक एवं यातायात हेतु सुगम बनाया जा रहा है, जिलाधिकारी ने चार्ज संभालते देहरादून में सुगम सुविधा एवं यातायात के लिए निरंतर प्रयास एवं मंथन से शहर के चौक चौराहों का पारम्परिक एवं पौराणिक शैली के विकसित किए जाने की कार्य योजना को धरातल पर लाने का कार्य किया। जिसके फलस्वरूप शहर के घंटाघर सहित अन्य चौक चौराहों को स्मार्ट बनाने का कार्य गतिमान है। 

घंटाघर के सुधारीकरण कार्यों से जहां यातायात संचालन में मदद मिलेगी वहीं, घंटाघर अपने भव्य स्वरूप से जनमानस को अपनी ओर आकर्षित करेगा तथा चौराहों पर राज्य की लोक पारम्परिक शैली में विकसित छवि पर्यटकों में राज्य के लोक संस्कृति एवं परम्परा के दर्शन कराएगी।

डीएम ने चौक चौराहों का सौन्दर्यीकरण सुधार, एवं घंटाघर के कार्यों का डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह ही तैयार कर लिया था जिसके लिए निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे।

डीएम ने स्मार्ट सिटी की समर्पण होने जा रही धनराशि को ही धर पकड़ कर बजट का प्रबंधन करते हुए कार्य प्रारम्भकरवा दिए हैं, निर्माण के साथ योजना का रखरखाव भी शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments