– डीएम की निंरतर मॉनिटिरिग से ऐतिहासिक घंटाघर को प्रशासन ने दिया भव्य स्वरूप
– डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह ही कर लिया था तैयार
– निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे जिलाधिकारी
देहरादून। देहरादून की धड़कन ‘घंटाघर’ अब दिव्य-भव्य स्वरूप में दिखने लगा है। डीएम की निरंतर मॉनिटिरिंग से जहां कार्यों में तेजी आई वहीं, विकास योजनाएं कम समय में धरातल पर उतर रही हैं।
शहर के घंटाघर चौक को आधुनिक एवं यातायात हेतु सुगम बनाया जा रहा है, जिलाधिकारी ने चार्ज संभालते देहरादून में सुगम सुविधा एवं यातायात के लिए निरंतर प्रयास एवं मंथन से शहर के चौक चौराहों का पारम्परिक एवं पौराणिक शैली के विकसित किए जाने की कार्य योजना को धरातल पर लाने का कार्य किया। जिसके फलस्वरूप शहर के घंटाघर सहित अन्य चौक चौराहों को स्मार्ट बनाने का कार्य गतिमान है।





