26.1 C
Dehradun
Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून : वैश्य समुदाय के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन...

देहरादून : वैश्य समुदाय के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 8 जून को

 

देहरादून। वैश्य समुदाय के विवाह योग्य युवक युवतियों के लिए देहरादून में आगामी 8 जून को परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 

भारतीय वैश्य महासंघ महानगर के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल ने बताया की गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रविवार दिनांक 8 जून 2025 को अतिथि कम्युनिटी सेंटर हरिद्वार रोड देहरादून में वैश्य विवाह योग्य युवक युवतियों का अष्टम परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें सभी वैश्य विवाह योग्य युवक युवती अपने योग्य जीवनसाथी का चुनाव कर सकते हैं।

उन्होंने बताया की वैश्य समाज में अग्रवाल, महावर, रस्तोगी, जैन, वार्ष्णेय, खंडेलवाल, कलवार, जायसवाल, राजवंशी इत्यादि इत्यादि लगभग 400 उपजातियां सम्मिलित हैं।

प्रदेश संयोजक राजेंद्र प्रसाद गोयल में बताया की गत वर्षो के अनुभव के आधार पर परिचय सम्मेलन में उत्तर भारत के राज्यों के अतिरिक्त भारत के समस्त राज्यों से युवक युवती परिचय सम्मेलन में भाग लेते हैं।

उन्होंने बताया हिंदू समाज में वर्तमान में युवक और युवतियों में 30 से 35 वर्ष की आयु होने के बावजूद विवाह के प्रति उदासीनता और योग्य जीवनसाथी की तलाश में कोई उचित मंच न उपलब्ध होने के कारण भारतीय वैश्य महासंघ द्वारा 10 वर्ष पूर्व इस परिचय सम्मेलन का आयोजन प्रारंभ किया गया था जिसे अपार सफलता मिली।

महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने बताया कि जैसे-जैसे हमारा समाज आधुनिकता की ओर अग्रसर हो रहा है वैसे-वैसे कहीं ना कहीं हमारे युवा पीढ़ी को अपने योग्य जीवन साथी का चुनाव करने में अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पहले परिवार के शुभचिंतक अथवा रिश्तेदार युवक युवतियों के लिए जीवनसाथी का चुनाव करने में बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाते थे परंतु धीरे-धीरे किन्हीं कारणों से शुभचिंतकों अथवा रिश्तेदारों द्वारा उक्त गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी गई। जिसके परिणाम स्वरूप महानगर देहरादून में भारतीय वैश्य महासंघ ने अपने समाज की इस पीड़ा को समझा और समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों को एक मंच उपलब्ध कराया। इस अवसर पर एक परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा।

विवाह योग्य युवक युवतियों का फोटो सहित संपूर्ण विवरण परिचय पुस्तिका में उपलब्ध रहेगा।परिचय पुस्तिका में अपना विवरण अंकित करने के लिए युवक युवती अपना रजिस्ट्रेशन भारतीय वैश्य महासंघ की वेबसाइट पर अथवा विधिवत फॉर्म भरकर कर सकते हैं।

समाज के कमजोर वर्गों के लिए निशुल्क फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि हम युवक युवतियों को दहेज रहित विवाह के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल ने देहरादून के राजपुर विधानसभा क्षेत्र मंडल के लिए राजकुमार मित्तल को भारतीय वैश्य महासंघ का अध्यक्ष मनोनीत किए जाने की घोषणा की साथ ही साथ गोपाल गर्ग को महानगर कार्यकारिणी में सचिव के रूप में मनोनीत किए जाने की घोषणा की। 

इस अवसर पर भारतीय वैश्य महासंघ की महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा गोयल, मीनाक्षी अग्रवाल, अनु गोयल, चारु गोयल, नीरा मित्तल, पूजा सिंघल, रेनू अग्रवाल, रीनू गुप्ता, महेश चंद्र गर्ग, जीएमएस मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, महासचिव शिखर कुच्छल, विजय गुप्ता, भुवन सिंगल, क्रांति सिंगल, दीपक शरण अग्रवाल, आनंद गर्ग, संजय गर्ग, मुकुल गुप्ता, संजीव गुप्ता, आशुतोष गोयल, विनीत कुमार,  अनिल गोयल, महानगर कोषाध्यक्ष अजय गर्ग, मनोज गोयल, विजेंद्र कुमार गोयल, मीडिया प्रभारी संजय गर्ग इत्यादि उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments