23.4 C
Dehradun
Friday, August 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून के DM सवीन बंसल बांटेंगे 15-15 हजार रुपए

देहरादून के DM सवीन बंसल बांटेंगे 15-15 हजार रुपए

 

– जंगलों की आग रोकने को पहली बार वन पंचायत को मिलेगी पर्याप्त राशि 

 

– प्रशासन 19 मार्च को लगाएगा चिरमिरी टॉप चकराता में नव गठित वन पंचायतों का महाधिवेशन 

– जनपद के वन पंचायतों के अधिकार पर होगी सार्थक पहल 

देहरादून। आईएएस सवीन बंसल देहरादून के पहले ऐसे जिलाधिकारी होंगे, जो जंगलों की आग रोकने के लिए वन पंचायतों को 15-15 हजार रुपए देंगे।

बंसल, चिरमिरी टॉप चकराता में 19 मार्च को नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव की अध्यक्षता करेंगे। 

 

डीएम 19 मार्च को चिरमिरी टॉप चकरता में वन पंचायतों के कान्क्लेव के अलावा कोटी कनासर में 200 नव गठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे।

वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथम बार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को रोकने में मदद मिलेगी, वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढ़ेगी।

इसी दौरान डीएम कोटी कनासर नवगठित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे। वन पंचायतों को प्रथम बार आपदा मद से धनराशि प्रदान करने जा रही है।

इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को राकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढ़ेगी। वहीं वन पंचायतों को उनके अधिकार, आमदनी एवं दायित्व के बारे में जागरूक करते हुए मजबूत किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments