28.5 C
Dehradun
Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तराखंडकोरोना जा रहा, लेकिन सर्व महिला शक्ति समिति की जारी है सेवा

कोरोना जा रहा, लेकिन सर्व महिला शक्ति समिति की जारी है सेवा

देहरादून। कोरोना के केस लगातार घटते जा रहे हैं। बाजार भी खुल गए हैं और काम भी शुरू हो गए हैं। लेकिन इसके बावजूद सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्षा शिवानी कौशिक गुप्ता कोरोना से पहले की तरह आज भी जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में जुटी हुई हैं।

समिति की ओर से आज विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को राशन किट प्रदान की गई और महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी पैड्स और अंडर गारमेंट्स प्रदान किए गए। समिति की अध्यक्षा शिवानी कौशिक गुप्ता ने बताया कि कर्नल अनिल थापा के माध्यम से डीएलएफ संस्था के सौजन्य से उनकी समिति को राशन एवं अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है। 

 

उन्होंने कर्नल थापा का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सेवा के कार्य में उन्होंने भी अपना सहयोग देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिस कारण आज भी जरूरतमंद लोगों को राशन आदि मुहैया कराया जा रहा है। 

सर्व महिला शक्ति समिति की अध्यक्ष ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सक्षम लोग इसी तरह आगे आकर अगर जरूरतमंद लोगों की सहायता करते रहेंगे तो इसमें कोई दो राय नहीं कि हमारे समाज से गरीबी शब्द भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा और सभी लोग एक समान रूप से जीवनयापन करेंगे।  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments