13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड की खूबसूरत मॉडल्स ने बिखेरे जलवे, दिए जजेज के सवालों के...

उत्तराखंड की खूबसूरत मॉडल्स ने बिखेरे जलवे, दिए जजेज के सवालों के जवाब

 

– सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से एवेलॉन एविएशन एकेडमी में हुआ मिस पर्सनेलिटी सब टाइटल का आयोजन 

– 26 मई को कराया जाएगा ग्रैंड फिनाले का आयोजन : दिलीप सिंधी, राजीव मित्तल 

– मॉडल्स ने कैटवॉक कर दिए जजेज के सवालों के जवाब 

– डांस, सिंगिंग और एक्टिंग के हुनर से किया प्रभावित 

– हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

– कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से सहयोग 

– हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग 

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से आयोजित कमल ज्वेलर्स- ब्लेंडर्स प्राइड मिस उत्तराखंड-2024 के एवेलॉन मिस पर्सनेलिटी सब टाइटल का आयोजन किया गया। इस मौके पर मॉडल्स ने कैटवॉक कर जजेज के सवालों के जवाब दिए। 

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से गुरुवार को राजपुर रोड स्थित अवेलॉन एविएशन एकेडमी में डांस, सिंगिंग और एक्टिंग के हुनर से सबको प्रभावित किया। इस सब कांटेस्ट में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

सब कांटेस्ट में प्रतिभागियों ने आकर्षक ड्रेसेज पहनी हुई थी । साथ ही उन्होंने जजेज के सवालों के जवाब भी दिए।

मॉडल्स ने डांस, सिंगिंग और एक्टिंग के हुनर से सबको प्रभावित किया।

मिस टैलेंटेड और मिस बॉलीवुड सब टाइटल के लिए मॉडल्स ने बेहतर तैयारी की हुई थी। 

इस दौरान देहरादून सहित हल्द्वानी, हरिद्वार, ऋषिकेश, पौड़ी और रुड़की की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

                                   

इस मौके पर सिनमिट कम्युनिकेशन्स के डायरेक्टर और आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया प्रतिभागियों की लगातार ग्रूमिंग के बाद 26 मई को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा।

बताया कि कांटेस्ट कमल ज्वैलर्स और ब्लेंडर्स प्राइड की ओर से प्रेजेंट किया जा रहा है। 

आयोजकों ने बताया हयात सेंट्रिक, न्यू इरा फ़ोटो स्टूडियो और इंस्पिरेशन पीआर की ओर से इवेंट में विशेष सहयोग किया जा रहा है।

कांटेस्ट की पूरी कोरियोग्राफी जेश पुष्कर सोनी और स्टाइलिंग अदिति की ओर से की जा रही है।

जजेज की भूमिका में एवलॉन एविएशन इंस्टीट्यूट के डाइरेक्टर- विनीत जैन, सेंटर हेड- रुचिका कपूर और मिस उत्तराखंड एवं सॉफ्ट स्किल ट्रेनर प्रिया बिष्ट रहे। साथ ही निशांत धीमान, अदिति राणा और प्रिया बिष्ट उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments