देहरादून। भारतीय जनता पार्टी रायपुर विधायक *उमेश* *शर्मा* *काऊ* के *नेतृत्व* में *”अजबपुर* *मंडल”*
*ऑपरेशन* *सिंदूर* की कामयाबी के जश्न में आयोजित ” *तिरंगा* *शौर्य* *सम्मान* *यात्रा* में उपस्थित होकर मां भारती की जय और पराक्रमी सेना के शौर्य को सम्मान देने के लिए दिल में देशभक्ति के जयकारों के उद्घोष की भावना लेकर हम सब को 18 ता. रविवार प्रातः 7:30 बजे अपने दल बल के साथ राहुल डेरी के सामने वाले पार्क नेहरू कालोनी में एकत्रित होकर तिरंगे हाथ में लेकर पद यात्रा सुरु कर *शहीद* *मेजर* *चित्रेश* *बिष्ट* *जी* *के* *शौर्य* *स्मारक* *स्थल* तक पहुंचना है।





