देहरादून। डीएल रोड स्थित श्री चैतन्य गौड़ीय मठ में आज रविवार को मठ के आचार्य भक्ति विचार विष्णु महाराज का आगमन हुआ।
महाराजश्री के देहरादून आने पर भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया। सुबह कार्यक्रम सभा के दौरान भक्तों ने महाराजजी से विभिन्न प्रश्न पूछे।
महाराजजी ने उनके प्रश्नों का उत्तर बहुत सहजता और सरलता के साथ दिया। भक्तों ने अपनी अनेक शंकाओं का समाधान प्राप्त कर संतोष का अनुभव प्राप्त किया।