18.5 C
Dehradun
Friday, November 21, 2025
Advertisement

Homeउत्तराखंडश्री देव भूमि इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया 64वां राष्ट्रीय फार्मेसी...

श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट में धूमधाम से मनाया गया 64वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह

 

 

– फार्मेसी के डिप्लोमा एवं बैचलर कोर्स में छात्रों का रुझान बढ़ा 

 

– जर्मन भाषा का कोर्स दिला रहा विदेश में रोजगार 

 

 

देहरादून। श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन साईंस एण्ड टैक्नोलॉजी, पौंधा देहरादून मे 64वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह धूमधाम से मनाया गया। 

 

उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीनिवास नौटियाल, अध्यक्ष एवं डॉ. शिवानंद पाटिल, निदेशक श्री देव भूमि इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, साईंस एण्ड टैक्नोलॉजी, पौंधा, देहरादून द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

                                 

इस दौरान डॉ. शिवानंद पाटिल, निदेशक द्वारा फार्मेसी पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए फार्मेसी के क्षेत्र में होने वाले निरंतर बदलाव के बारे में जागरुक किया एवं सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए भी प्रेरित किया।

उन्होंने कहा राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का उद्देश्य आम जनता के बीच फार्मासिस्टों की भूमिका के बारे में जागरुकता बढ़ाना है, न कि केवल दवाइयॉं बांटना। 

समारोह में विभिन्न प्रकार के खेलों (बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शतरंज, कैरम, शॉट पुट, फेस पेंटिंग, फूड स्टॉल, म्यूजिकल चेयर, रंगोली, पोस्टर प्रेजेंटेशन, ब्लड डोनेशन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डिस्कस थ्रो) आदि का भी आयोजन किया गया। 

इस दौरान संस्थान में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया था, जिसमें दून मेडिकल कॉलेज से ब्लड बैंक के सदस्यों द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा भविष्य में रक्तदान के बारे में छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विजय जुयाल, परीक्षा नियंत्रक हेमवती नन्दन बहुगुणा उतराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून थे।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्रीनिवास नौटियाल, व श्रीमती सुमेधा नौटियाल, चेयरपर्सन और डॉ. शिवानंद पाटिल, निदेशक के सौजन्य से मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस अवसर पर डॉ. विजय जुयाल, परीक्षा नियंत्रक हेमवती नन्दन बहुगुणा उतराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून ने फार्मेसी पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मेसी मानव सेवा एवं स्वास्थ्य से जुड़ा बहुत ही पुनीत क्षेत्र है जिसमे युवाओं के लिए लाखों रोजगार संभावनाएं निहित हैं।

फार्मेसी के क्षेत्र में होने वाले निरंतर बदलाव के बारे में जागरुक किया एवं इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आगे आने के लिए प्रेरित किया तथा अस्पतालों में मरीजों के सुरक्षित रखनें में फार्मासिस्ट कितने महत्वपूर्ण होते हैं इसके बारे में भी अपने विचार व्यक्त किये इस राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का उद्देश्य आम जनता के बीच फार्मासिस्टों की भूमिका के बारे में जागरुकता बढ़ाना था।

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह को व्यापक रुप से एक ऐसे मंच के रुप में माना जाता है जो न केवल उत्कृष्ठता को मान्यता देता है बल्कि देशभर में फार्मेसी संस्थानों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सहयोग को भी बढ़ावा देता है।

यह सप्ताह फार्मासिस्ट, फार्मेसी छात्रों, स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों और जनता के बीच सहयोग और नेटवर्किंग को बढ़ावा देने का अवसर भी प्रदान करता है।

इस दौरान छात्र-छात्राओं को औद्योगिक क्षेत्र मे रोजगार के बारे में जागरुक किया तथा फार्मेसी क्षेत्र में कैरियर के बारे में विचार व्यक्त किए तथा यह भी बताया कि राज्य सरकार में फार्मासिस्ट की 70 पोस्ट एवं नर्सिंग पाठयक्रम की 500 पोस्ट प्रकाशित की गई हैं।

कोविड महामारी के बाद फार्मेसी, नर्सिंग एवं पैरामैडिकल क्षेत्र के आपसी सहयोग की वजह से इस महामारी से बाहर निकल पाये।

आज के दौर में क्लीनिकल फार्मासिस्ट का एक प्रचलन चला है तथा जिसके प्रति डिप्लोमा इन फार्मेसी, बैचलर इन फार्मेसी तथा फार्मा0डी0 के छात्र/छात्राओं का रुझान बढ़ा है।

राजभवन के आदेश पर उतराखण्ड राज्य में जर्मन भाषा का कोर्स शुरु किया गया है जिसकी मदद से काफी छात्र/छात्रायें विदेशों में भी रोजगार के लिये योग्य बनाये जा रहे हैं।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने यह भी बताया फार्मेसी, नर्सिंग, पैरामैडिकल के आपसी सहयोग की वजह से देश के हेल्थकेयर सिस्टम को बेहतर बनाया जा सकता है।

इस सप्ताह के दौरान संस्थान में विभिन्न प्रकार के खेलों (बैडमिंटन, टग ऑफ वार, शतरंज, कैरम, शॉट पुट, फेस पेंटिंग, फूड स्टॉल, म्यूजिकल चेयर, रंगोली, पोस्टर प्रेजेंटेशन, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डिस्कस थ्रो) का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में संस्थान से बैडमिंटन डब्लस (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान हम्द (फार्म0डी0 द्वितीय वर्ष), नदीम (बी0फार्म0 द्वितीय वर्ष) तथा द्वितीय स्थान आलम, सलमान (फार्म0डी तृतीय वर्ष) तथा बैडमिंटन सिंगल (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान नदीम, बी0फार्म0 (द्वितीय वर्ष) तथा द्वितीय स्थान प्रियांशु, (बी0फार्म0 चतुर्थ वर्ष) बैडमिंटन सिंगल (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान शबनम (फार्म0 डी0 पंचम वर्ष) तथा द्वितीय स्थान डौली (फार्म0डी0 प्रथम वर्ष), टग ऑफ वार (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान सलमान, जाहिद (फार्म0डी0 तृतीय वर्ष),केसर, सांगा (फार्म0डी0 प्रथम वर्ष), आरफ, आर्यन (फार्म0डी0 द्वितीय वर्ष), अरबाज (फार्म0डी0 चतुर्थ वर्ष), रुद्राक्ष (फार्म0डी0 पंचम वर्ष), शोएब यूसुफ (फार्म0डी0 पी0बी0 द्वितीय वर्ष) एवं रबानी (फार्म0 डी0 पी0बी0 प्रथम वर्ष) तथा द्वितीय स्थान आर्यन, घनश्याम, शिवम कुमार, जुबैर, रितिक, अभिषेक, विशाल, नीरज, सुमित एवं मौहम्मद इस्तफाक (बी0 फार्म0 चतुर्थ वर्ष), शतरंज (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान सांगा (फार्म0डी0 प्रथम वर्ष) तथा द्वितीय स्थान पीयूष (बी0फार्म0 द्वितीय वर्ष), शतरंज (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान ज्योति (फार्म0डी0 चतुर्थ वर्ष) तथा द्वितीय स्थान लतिका सूरी (फार्म0डी0 पंचम वर्ष) शॉट पुट (पुरुष वर्ग) प्रथम स्थान आयुष (डी0फार्म0 प्रथम वर्ष) तथा द्वितीय स्थान घनश्याम (बी0फार्म0 चतुर्थ वर्ष) शॉट पुट (महिला वर्ग) प्रथम स्थान मनीषा (बी0फार्म0 चतुर्थ वर्ष) तथा द्वितीय स्थान उजाला (फार्म0डी0 द्वितीय वर्ष) फेस पेंटिंग में प्रथम स्थान रितिक, आनंद (बी0फार्म0 चतुर्थ वर्ष) तथा द्वितीय स्थान शशि एवं सत्यम (बी0फार्म0 प्रथम वर्ष) फूड स्टॉल में प्रथम स्थान निधि,तेजस, हिमांशु एवं अमनदीप (डी0फार्म0 प्रथम वर्ष) तथा द्वितीय स्थान सृष्टि, हम्द (फार्म0डी0 द्वितीय वर्ष) उदित एवं केसर (फार्म0डी0 प्रथम वर्ष) म्यूजिकल चेयर (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान रिहान (फार्म0डी0 तृतीय वर्ष) तथा द्वितीय स्थान आलम (फार्म0डी0 द्वितीय वर्ष) म्यूजिकल चेयर (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान गरिमा (फार्म0डी0 तृतीय वर्ष) तथा द्वितीय स्थान भूमिका (फार्म0डी0 प्रथम वर्ष) रंगोली में प्रथम स्थान सूजल रावत एवं आदर्श (बी0फार्म0 तृतीय वर्ष) तथा द्वितीय स्थान पंकज एवं अंश (बी0फार्म0 तृतीय वर्ष), पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान हम्द, रितिका, सृष्टि (फार्म0डी0 द्वितीय वर्ष) तथा द्वितीय स्थान रितिक पटेल, आनंद कुमार (बी0फार्म0 चतुर्थ वर्ष), डिस्कस थ्रो (पुरुष वर्ग) में प्रथम स्थान आयुष (डी0फार्म0 प्रथम वर्ष) तथा द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार (बी0फार्म0 चतुर्थ वर्ष), डिस्कस थ्रो (महिला वर्ग) में प्रथम स्थान मनीषा (बी0फार्म0 चतुर्थ वर्ष) तथा द्वितीय स्थान उजाला (फार्म0 डी0 द्वितीय वर्ष), ने हासिल किया।

रक्तदान दिवस के अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 शिवानंद पाटिल के साथ अन्य कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया इस उपलक्ष्य पर निदेशक ने सभी को रक्तदान करने के बारे में जागरुक किया।

इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक तथा फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षकगण एवं सभी पाठ्यक्रमों के छात्र/छात्रायें एवं संस्थान के अन्य समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments