23 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
Homeउत्तराखंडशानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ प्रथम के एन नौटियाल इंटर...

शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ प्रथम के एन नौटियाल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट

 

– जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए रोमांचक मुकाबले 

 

– विद्यालय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ाना होगा : महिम वर्मा 

– महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज टीम (B) बनी चैंपियन 

– नीर जबोरा शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच 

देहरादून। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए प्रथम के एन नौटियाल इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन भव्य अंदाज में हुआ। 

रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ छात्रों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन को यादगार बना दिया। 

दो दिवसीय फाइनल मुकाबले में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज टीम (A) और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज टीम (B) के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई। 

टीम (B) ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

नीर जबोरा (टीम B) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महिम वर्मा (सेक्रेटरी, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और पूर्व उपाध्यक्ष, बीसीसीआई) रहे।

सम्माननीय अतिथि के रूप में पी.सी. वर्मा (पूर्व सचिव एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संस्थापक सदस्य) उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में महिम वर्मा ने विद्यालय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को इस सफल आयोजन के लिए सराहा।

आयोजन समिति के प्रमुख श्री आर.एस. नेगी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और जमीनी स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देकर युवा प्रतिभाओं को निखारने की प्रतिबद्धता दोहराई। 

छात्रों की ओर से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने आयोजन में चार चांद लगा दिए और खेल तथा सांस्कृतिक प्रतिभा का यह संगम सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया।

यह टूर्नामेंट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड द्वारा मान्यता प्राप्त था और युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर गया।

इस आयोजन ने राज्य में इंटर-स्कूल खेल प्रतियोगिताओं के लिए एक नई मिसाल कायम की। इस अवसर पर समापन समारोह में के.एन. नौटियाल (संस्थापक, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, देहरादून), राकेश नौटियाल (स्कूल चेयरमैन), अनंत वी.डी. थपलियाल (प्रधानाचार्य), संदीप रावत (चेयरमैन, न्यू एरा एकेडमी), डॉ. निवेदिता रानोट (हेड ऑफ स्पोर्ट्स), मतीनविता मल्होत्रा (अकादमिक प्रमुख), और शेखर आर्य (क्रिकेट कोच) शामिल रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments