12.1 C
Dehradun
Saturday, February 22, 2025
Advertisement Advertisement
HomeKhelदून वासियों को प्रकृति दे रही वीआईपी ट्रीटमेंट, दिन भर धूप रूपी...

दून वासियों को प्रकृति दे रही वीआईपी ट्रीटमेंट, दिन भर धूप रूपी ऑर्गेनिक हीटर के साथ आराम, अन्य प्रदेशों में धुंध और कोहरे ने उड़ा रखी है नींद

 

 

देहरादून। जनवरी के इस मौसम में कड़ाकेदार ठंड पड़ रही है। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के लोग कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं।

तमाम अखबारों और सोशल मीडिया में मौसम की खबरें ही प्रमुख बनी हुई है। दूनवासी भी शाम के समय जहां मोटी जैकेटें पहनकर बाहर किसी काम को निकलते हैं तो जल्द ही रजाइयों में दुबक भी जा रहे हैं। 

ऐसे में प्रकृति दून के लोगों पर मेहरबान भी हुई है। धूप रूपी ऑर्गेनिक हीटर के साथ लोग अपनी छतों पर जमकर आनंद ले रहे हैं।

हर सुबह आंख खुलते ही दून वासियों की नजर अपने कमरों से बाहर निकल कर आसमान की ओर उठ जाती है कि आज धूप निकली हो। 

सूरज देवता के दर्शन होते ही दूनवासी अपनी छतों पर पहुंच जाते हैं और पूरे बदन की सिकाई के बाद अपने रोजमर्रा के काम को निकल जाते हैं।

खुशकिस्मत दून वासियों को भी भगवान की इस नेमत को हमेशा मिलते रहने के लिए शुक्रिया तो करना ही होगा। साथ ही देहरादून को हमेशा प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए ईमानदार प्रयास जारी रखने होंगे। 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments