29.5 C
Dehradun
Friday, May 9, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तरांचल युवा फेस्ट 2025 का शानदार आगाज

उत्तरांचल युवा फेस्ट 2025 का शानदार आगाज

 

– अनेकता में एकता की मिसाल बनी विभिन्न राज्यों की झाँकियां

देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय का कैम्पस आज कुछ अलग दिखा। सभी सड़कें वन्दनवार और गुब्बारों से सजायी गई थी। रोज कॉलेज यूनिफॉर्म में दिखने वाले छात्र आज सुन्दर रंगबिरंगी पारम्परिक वेशभूषा में नजर आये।

रात्रि में रोशनी के लिए भवनों, पेड़ों व झाड़ियों को लाइटों से सजाया गया था। छात्रों में तो मानों आज विडियो बनाने, सेल्फी लेने और रीलें बनाने की होड़ लग गई थी। पूरा कैम्पस मानों जीवंत हो उठा हो। अवसर था उत्तरांचल युवा फेस्ट 2025 के शानदार आगाज का।

पूरे दिन चले इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जितेन्द्र जोशी व अतिथियों द्वार रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर छोड़े गये सैकड़ों गुब्बारों से आसमान भर गया। सर्वप्रथम उद्घाटन स्थल पर ही छात्रों द्वारा बहुत सुन्दर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया।

इसके बाद प्रारम्भ हुई सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं। विशेषकर ओपन माईक, गायन, सोलो व ड्यूट सिंगिंग, सोलो व ड्यूट डांसिंग, एडवार, मॉडलिंग व यूयू सुपरस्टार बैटिल मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे।

आज की शाम सांस्कृतिक पैरेड को समर्पित थी। दक्षिण भारत के छात्र अपनी पारम्परिक वाद्य सामग्रियों और वेशभूषा में निकले जबकि राजस्थान, नार्थ ईस्ट, बंगाल, पंजाब व उत्तराखण्ड सहित अन्य राज्यों के छात्र अपनी पारम्परिक वेशभूषा में नृत्य करते हुए निकले।

दक्षिण अफ्रीका व नेपाल के छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने सबको आकर्षित किया। कार्यक्रम में आंमत्रित कार्निवाल कलाकारों ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। यह कलाकार कही सिर कटे व्यक्ति तो कहीं लम्बे पैरो वाले व्यक्ति बनकर घूम रहे थे तो कुछ साइकिलों पर अपने करतब दिखा रहे थे।

पैरेड में सबसे पीछे ‘कलर ऑफ यूयू’ चल रहे थे। इन झांकियों में छात्र अपने विभागों को प्रदर्शित कर रहे थे। जिसमें कोई रोबोट तो कोई कॉरपोरेटर बना था, कही नर्सेज, फार्मेसिस्ट, कवि तो कही खेती करते किसान दिखाई दिये।

निर्णायक मण्डल में शामिल मिस उत्तराखण्ड 2024 राधिका जोशी, जोनाथन साहू एवं अभिषेक भास्कर द्वारा सत्यम यादव को यूयू सुपरस्टार घोषित किया गया।

अपने सम्बोधन में जितेन्द्र जोशी ने कहा छात्रों की उत्साहवर्धक भागीदारी ने उत्तरांचल युवा फेस्ट 2025 को अविस्मरणीय बना दिया।

उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता व कल्चरल हेड सहित सभी आयोजन मण्डल की प्रशंसा की। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए उन्होंने कहा हम गौरवान्वित है कि राष्ट्रीय स्तर के कलाकार उत्तरांचल विश्वविद्यालय का हिस्सा है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय संचालन समिति की उपाध्यक्षा अनुराधा जोशी, उपाध्यक्षा अंकिता जोशी, कुलपति प्रो. धर्मबुद्धि, उपकुलपति प्रो. राजेश बहुगुणा, कार्यकारी निदेशक डा. अभिषेमक जोशी, डीएसडब्लू प्रो. श्रवण कुमार, प्रो. रिता रौतेला सहित सभी डीन, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, हैड, शिक्षक व कर्मचारियो सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments