देहरादून। भाजपा पार्षद समूह ने नगर आयुक्त मनोज गोयल से से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर लिए जा रहे निर्णय के विरोध में नगर निगम पहुंचकर नाराजगी जाहिर कर विरोध जताया।
1–जिसमें वार्डो में डोर टू डोर की गाड़ियों का
कई-कई दिनों में आना, जिन्हें नोटिस दिया जायेगा।
2–सहायता समूह को डोर टू डोर का कलेक्शन देने एवं वार्ड की निगरानी के कार्य के विषय पर सहायता समूह के मामले में नगर आयुक्त के द्वारा इस विषय को समूह से आवेदन लेने के लिए कहा गया और इस विषय को बोर्ड में रखने पर ही पार्षदों की सहमति के बाद निर्णय लेने की बात कही।
3–वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था सुचारु रुप से करने की मांग की गई।
4–पार्षदों को विकास कार्य के लिए जारी किए जाने वाले 20 लाख को 50 लाख करने हेतु जिसमें नगर आयुक्त द्वारा राशि को बढ़ाने की बात कही गई।
5– पार्षदों के लिए कक्ष और एक कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था, जिस पर नगर आयुक्त ने उस पर तुरंत कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।
6– नालों की सफाई को युद्ध स्तर पर किया जाए, जिससे बरसात से पहले शहर के सभी नालों की सफाई हो सके।
7– नगर निगम द्वारा लगाए गए वार्डों में खाली पोलो पर भी स्ट्रीट लाइट तुरंत लगाई जाए।
भाजपा पार्षद समूह में पार्षद अमिता सिंह ने बताया कि इस अवसर पर नंदिनी शर्मा, दर्शन लाल बिंजोला, राजपाल सिंह प्याल, सतीश कश्यप, महिपाल धीमान, आलोक कुमार, विमल उनियाल, देवेंद्र पाल, विनोद कुमार, संविदा गुरंग, सुखबीर बुटोला, अंकित अग्रवाल, श्रद्धा सेठी, अजय सिंघल, रजनी सिंह, रवि गुसाई, बीना रतूडी, अर्चना पुंडीर आदि मौजूद रहे।