– अनेकता में एकता की मिसाल बनी विभिन्न राज्यों की झाँकियां
देहरादून। उत्तरांचल विश्वविद्यालय का कैम्पस आज कुछ अलग दिखा। सभी सड़कें वन्दनवार और गुब्बारों से सजायी गई थी। रोज कॉलेज यूनिफॉर्म में दिखने वाले छात्र आज सुन्दर रंगबिरंगी पारम्परिक वेशभूषा में नजर आये।
रात्रि में रोशनी के लिए भवनों, पेड़ों व झाड़ियों को लाइटों से सजाया गया था। छात्रों में तो मानों आज विडियो बनाने, सेल्फी लेने और रीलें बनाने की होड़ लग गई थी। पूरा कैम्पस मानों जीवंत हो उठा हो। अवसर था उत्तरांचल युवा फेस्ट 2025 के शानदार आगाज का।





