24 C
Dehradun
Tuesday, July 29, 2025
HomeUncategorizedगुसाईं के नेतृत्व में पेयजल समस्या को लेकर मोहकमपुर माजरी माफी की...

गुसाईं के नेतृत्व में पेयजल समस्या को लेकर मोहकमपुर माजरी माफी की जनता ने जल संस्थान रायपुर को दिया ज्ञापन

 

 

देहरादून। केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष तथा भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने नेतृत्व में माजरी माफी मोकमपुर के क्षेत्रवासियों ने रिंग रोड स्थित उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। विभाग की ओर से उन्हें शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। 

 

इस अवसर पर भाजपा नेता एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा वार्ड सं.-67 मोहकमपुर, माजरी माफी की शहीद अजय वर्धन कालोनी, मधुवन कालोनी, कृष्ण विहार कालोनी, ओम विहार कालोनी, कलिंगा विहार, माजरी माफी-हरिपुर जंगल रोड सहित अनेक कालोनियों में लम्बे समय से पेयजल की समस्या है। 

 

 

गुसाईं ने कहा समस्या के समाधान के लिए हमारे द्वारा कई बार आपके अधीनस्थ अवर अभियंता तथा सहायक अभियंता से दूरभाष पर वार्ता की गई, लेकिन कभी समय का अभाव बताकर और कभी जल निगम के पाले में गेंद डालकर मामले को टालने की बात कही गई जिससे वर्तमान समय में जनता विभाग को लेकर आक्रोशित है।

इसके साथ ही राज्य सरकार की छवि,बेहतर कार्य करने के बावजूद आपके विभाग के कारण खराब हो रही है जिससे हम बर्दास्त नहीं करेंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि जनता की मूलभूत समस्या का शीघ्र समाधान करें अन्यथा हमें जनता को साथ लेकर कोई अन्य रास्ता अख्तियार करने को विवश होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपके विभाग की होगी। विभाग द्वारा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

ज्ञापन देने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता बीर सिंह रावत, वरिष्ठ नेता विजय सती, रघुनंदन प्रसाद नौटियाल,चन्द्र किशोर कोठारी, गोपाल सिंह नेगी, कु.आईसा नेगी, रणबीर सिंह चौहान, नरेंद्र फर्सवान, बिशन सिंह, गजेंद्र सिंह रावत, आशीष, सुनील जुयाल, जगवीर सिंह रावत, एम एस रावत, सोहन, रवि सहित दर्जनों क्षेत्रवासी शामिल रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments