9.2 C
Dehradun
Saturday, February 22, 2025
Advertisement Advertisement
HomeUncategorizedराजधानी में जाम से मचा हाहाकार, IPS officer को खुद उतरना पड़ा...

राजधानी में जाम से मचा हाहाकार, IPS officer को खुद उतरना पड़ा सड़कों पर, लिए महत्वपूर्ण निर्णय

– नगर क्षेत्रान्तर्गत रिस्पना पुल, जोगीवाला, हरिद्वार बाईपास रोड का निरीक्षण कर यातायात दबाव के कारणों का किया आंकलन 

 

– हरिद्वार रोड पर यातायात के दबाव के दृष्टिगत कैलाश अस्पताल कट तथा गोविन्द अस्पताल कट को बंद करने के दिये निर्देश 

– कैलाश अस्पताल कट से केवल 02 पहिया वाहनों की ही होगी जाने की अनुमति, शहर में प्रवेश करने वाले शेष सभी वाहन मोहकमपुर फ्लाई ओवर के नीचे से यू-टर्न लेकर आयेंगे शहर की ओर 

– कुछ लोगों की सहूलियत के लिये हाईवे पर यातायात बाधित न हो इसलिये समय की जरूरत और गाड़ियों की अत्यधिक संख्या के कारण उक्त कटो को बंद करना जरूरी : एसएसपी 

देहरादून। रक्षाबंधन के अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गो पर अचानक बढ़े यातायात के दबाव के दृष्टिगत आज दिनांक 20-08-2024 को एसएसपी देहरादून ने नगर क्षेत्र में विभिन्न मार्गों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान हरिद्वार रोड पर रिस्पना से मोहकमपुर फलाईओवर के बीच बने विभिन्न कटों से वाहनों के दूसरी लेन में जाने अथवा यू-टर्न लेने के दौरान उक्त मार्ग पर सामने से आ रहे वाहनों के रुकने से अनावश्यक रूप से यातायात का दबाव बढने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा रिस्पना से फ्लाई ओवर के बीच यातायात के दबाव को कम करने के लिये कुछ स्थानों पर बने कट को बंद करने के निर्देश दिये गये।

इसके बाद कैलाश अस्पताल के सामने बने कट तथा गोविन्द अस्पताल के पास के कट को पुलिस द्वारा बंद किया गया है। कैलाश अस्पताल कट से केवल 02 पहिया वाहनों को ही जाने दिया जायेगा।

कैलाश अस्पताल से जाने वाले सभी वाहन जिन्हें शहर में प्रवेश करना है वे सभी मोहकमपुर फ्लाइओवर के नीचे से यू-टर्न लेते हुए शहर में प्रवेश करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments