19.2 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024
Advertisement
HomeUncategorizedसाढ़े पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला मयूर विहार का संजय...

साढ़े पांच लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला मयूर विहार का संजय शर्मा पकड़ा गया

 

देहरादून। पांच लाख अट्ठारह हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाला 52 साल का संजय शर्मा पकड़ा गया। धोखेबाजी करने के बाद 4 साल से वह फरार चल रहा था पुलिस ने उसके ऊपर 10000 का इनाम घोषित कर दिया था। वह रायपुर थाना क्षेत्र के मयूर विहार करने वाला था। पटेल नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा फरार एवं वांछित/ईनामी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग 02 पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए वाँछित / फरार ईनामी अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई, जिसमें पुलिस टीम अलग-अलग स्थानों में रवाना की गई।

इसी क्रम मे मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त संजय शर्मा पुत्र स्व0 राजेन्द्र शर्मा निवासी C/0 आशीष रमोला नियर पानी की टंकी सोंधोवाली मयूर विहार रायपुर देहरादून उम्र 52 वर्ष, 10,000/- रु0 के ईनामी अपराधी को एकता विहार लेन नं0-01 को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार वह विगत 04 वर्षो से पाँच लाख 18 हजार की धोखाधडी करने आदि के अपराधों मे फरार चल रहा था। इसके विरुद्व थाना पटेलनगर पर धोखाधडी, आपराधिक षडयन्त्र रचने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने जैसे संगीन अपराधो के विभिन्न मामले दर्ज है ।

इसके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिशें दी जा रही थीं, जिसके क्रम मे उक्त अभियुक्त को थाना पुलिस टीम एवं SOG देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से अभियुक्त को न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है ।

*नाम पता अभियुक्त-*
*=========================*

1- संजय शर्मा पुत्र स्व. राजेन्द्र शर्मा निवासी C/0 आशीष रमोला नियर पानी की टंकी सोंधोवाली मयूर विहार रायपुर देहरादून उम्र 52 वर्ष ।

*पुलिस टीम-*
*=========================*

1 रविन्द्र सिह यादव-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2 कुन्दन राम – व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3 विनयता चौहान- उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
5-कानि0 योगेश कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
6-कानि0 चालक विपिन राणा कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

*SOG टीम-*
1-कानि0 अरशद अली 2-कानि0 पंकज कुमार,3-कानि0 देवेन्द्र कुमार,4-ललित कुमार,5-आशीष शर्मा, 6-कानि0 अमित कुमार,7-दीपक डिमरी SOG जनपद देहरादून।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments