12.2 C
Dehradun
Friday, December 27, 2024
HomeUncategorizedलग्जरी कारें देख कर धोखा नहीं खाती उत्तराखंड की पुलिस

लग्जरी कारें देख कर धोखा नहीं खाती उत्तराखंड की पुलिस

देहरादून। देहरादून जिले में हौंडा सिटी और कोरोला टोयोटा जैसी लग्जरी कारें देखकर भी उत्तराखंड पुलिस धोखा नहीं खाती है। ऐसा ही एक मामला आज ऋषिकेश में देखने को मिला, जब ऋषिकेश पुलिस ने दो लग्जरी कारों को रोककर चेकिंग की तो उनमें से 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों लग्जरी कारों को सीज कर दिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से ₹32000 नकद भी बरामद हुए हैं। 

नशा विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश पुलिस ने आज दोपहर नटराज चौक से रानीपोखरी रोड पर स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान रानीपोखरी की ओर से आने वाले दो लग्जरी वाहन हौंडा सिटी UK08-N-7222 व टोयोटा कोरोला गोल्डन रंग DL4C-AE-8593 को रोककर चेक किया तो होंडा सिटी गाड़ी में 8 (आठ) पेटी व टोयोटा कोरोला में 7(सात) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद हुई। 
*नाम पता अभियुक्त गण*

1- सुमित पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 साउथ भोपा रोड संजय मार्ग न्यू मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश

2- अमित बंसल पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 साउथ भोपा रोड संजय मार्ग न्यू मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
3- राकेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी छरबा थाना सहसपुर देहरादून
————————————–
*बरामदगी विवरण*
*****************
1- *08(आठ) पेटी अंग्रेजी शराब मारकर रॉयल स्टैग*
2- *वाहन हौंडा सिटी UK08-N-7222*
3- *32,000/- रूपये नकद*
(अभियुक्त सुमित व अमित से)
3- *07(सात) पेटी अंग्रेजी शराब मारकर रॉयल स्टैग*
4- *टोयोटा कोरोला गोल्डन रंग DL4C-AE-8593*
(अभियुक्त राकेश से)
————————————
*अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर दोनो वाहनो को वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया है।*
अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments