देहरादून। देहरादून जिले में हौंडा सिटी और कोरोला टोयोटा जैसी लग्जरी कारें देखकर भी उत्तराखंड पुलिस धोखा नहीं खाती है। ऐसा ही एक मामला आज ऋषिकेश में देखने को मिला, जब ऋषिकेश पुलिस ने दो लग्जरी कारों को रोककर चेकिंग की तो उनमें से 15 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने दोनों लग्जरी कारों को सीज कर दिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से ₹32000 नकद भी बरामद हुए हैं।
नशा विरोधी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए ऋषिकेश पुलिस ने आज दोपहर नटराज चौक से रानीपोखरी रोड पर स्थित फ्लाईओवर के पास चेकिंग के दौरान रानीपोखरी की ओर से आने वाले दो लग्जरी वाहन हौंडा सिटी UK08-N-7222 व टोयोटा कोरोला गोल्डन रंग DL4C-AE-8593 को रोककर चेक किया तो होंडा सिटी गाड़ी में 8 (आठ) पेटी व टोयोटा कोरोला में 7(सात) पेटी अवैध अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग बरामद हुई।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1- सुमित पुत्र राकेश बंसल निवासी 228/1 साउथ भोपा रोड संजय मार्ग न्यू मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश