– कोमल मन मे पुलिस के लिये उठ रही जिज्ञासाओं को पुलिस ने किया शांत
– बच्चों को यातायात के प्रारम्भिक नियमों (रोड क्रासिंग/ट्रैफिक सिग्नल लाईट/स्कूल बस मे चढ़ना-उतरना/अभिवावकों द्वारा हेलमेट धारण करना आदि) के सम्बन्ध में दी जानकारी
– बच्चों के सुरक्षार्थ बच्चों की जेब में स्कूल का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी आदि रखने हेतु विद्यालय प्रशासन को दिये निर्देश
– दून पुलिस की कार्य-प्रणाली की जानकारी लेकर बोले नौनिहाल, थैन्क-यू पुलिस अंकल
देहरादून। कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के भानियावाला, कस्बा डोईवाला तथा हर्रावाला मे स्थित किड्जी प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा अध्यापकगणों के साथ कोतवाली डोईवाला का शैक्षिणिक भ्रमण किया गया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों के थाना डोईवाला के भ्रमण पर आने पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला व थाने में नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों का स्वागत करते हुए उनका मनोबल बढ़ाने हेतु स्वतन्त्रतापूर्ण वातावरण स्थापित कर बच्चों की आयु व मानसिकतानुरूप उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।
भ्रमण के दौरान बच्चों को थाने के शस्त्रागार, वायरलेस रूम, कम्प्यूटर कक्ष, जन सुनवाई कक्ष, भोजनालय, बैरक आदि का भ्रमण कराते हुए उन्हें उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन व सार मूल्य “सेवा-सुरक्षा-मित्रता” के भाव से अवगत कराया गया।
साथ ही बच्चों के मन में पुलिस को लेकर उठ रही जिज्ञासा के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा बच्चों को यातायात के प्रारम्भिक नियमों (रोड क्रासिंग/ट्रैफिक सिग्नल लाईट/स्कूल बस मे चढना-उतरना/अभिवावको द्वारा हेलमेट धारण करना आदि) की जानकारी देकर नियमो का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।