देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने रक्षाबंधन पर बहनों के लिए रोडवेज में फ्री यात्रा करने की घोषणा कर दी है। लेकिन देहरादून आईएसबीटी में महिलाएं, लड़कियां और बच्चियां ही सुरक्षित नहीं हैं।
13 अगस्त की रात आईएसबीटी परिसर में बस खाली होने के बाद एक किशोरी के साथ उसी बस के ड्राइवर, कंडक्टर समेत पांच लोगों ने गैंग रेप किया। दुखद बात यह है कि गैंगरेप के आरोपियों में से एक की उम्र 57 साल है।
हालांकि पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को हिरासत में लेने का दावा किया है। चार आरोपी हरिद्वार के और एक आरोपी देहरादून का रहने वाला है।
देहरादून के अधिकांश लोगों के बच्चे दिल्ली आदि शहरों में नौकरियां करते हैं। खास तौर पर दिल्ली आदि से नाइट सर्विस की बस से देहरादून पहुंचते हैं। वोल्वो समेत सामान्य बसों में भी देहरादून पहुंचने वाली बसों में यात्रा सुरक्षित मानी जाती हैं।
इन बसों में दिल्ली से नाइट सर्विस की बस में देहरादून आईएसबीटी तक लड़कियां, महिलाएं भी अकेले आती हैं। बस के पहुंचने पर उनके परिवार वाले उन्हें लेने आते हैं।
दूसरी तरफ देहरादून के बीचों-बीच बने अंतरराज्यीय बस अड्डे ( ISBT ) मैं गैंगरेप की जो घटना हुई है। उसने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है।
हर तरफ दून वासियों के बीच यह चर्चा हो रही है कि देहरादून आईएसबीटी में रात के समय पहुंचने वाली बसों में महिलाएं, लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं।
देहरादून के लोग अभी तक बहुत विश्वास के साथ अपनी बहन, बेटियों को देहरादून आने वाली नाइट सर्विस की बसों में सुरक्षित कहकर आने-जाने की बात कहते थे। लेकिन गैंगरेप की जो वारदात हुई है वह देहरादून से कहीं बाहर नहीं हुई। बल्कि बस आकर जब अपने गंतव्य पर रुक जाती है, आईएसबीटी पर ही हुई।
इसलिए अब इस घटना के बाद काफी समय तक तो लोग अपनी बच्चियों को नाइट सर्विस की बसों से अकेले देहरादून नहीं बुलाएंगे।
इस मामले में हालांकि पुलिस ने गैंगरेप के पांच आरोपियों को हिरासत में लेने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार
*हिरासत में लिए गए व्यक्तियों का नाम/ पता:-*
(1) धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष
(2) देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार उम्र 52 वर्ष
(3) रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना – नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद, उम्र 34 वर्ष
(4) राजपाल पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार, उम्र 57 वर्ष