– आगामी 2 माह तक अभियान जारी रहेगा : गुसाईं
देहरादून। भाजपा नेता तथा केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कुछ समय पहले हमने देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या -67 मोहकमपुर माजरी माफी में डेंगू बीमारी की आशंका के मद्देनजर दून नगर निगम को ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवाने की मांग की थी।
नगर निगम प्रशासन ने हमें पिछले डेढ़ माह के दौरान समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवाया, जिसे हमने गणेश पुरम, चन्द्रबनी एन्क्लेव, भुवनेश्वरी एन्क्लेव,गढ़ विहार, देहरादून माल के आसपास सहित वार्ड की अन्य गलियों में छिड़काव किया।





