29.3 C
Dehradun
Friday, August 29, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
HomeUncategorizedभाजपा नेता गुसाईं के नेतृत्व में माजरी माफी, मोहकमपुर में किया ब्लीचिंग...

भाजपा नेता गुसाईं के नेतृत्व में माजरी माफी, मोहकमपुर में किया ब्लीचिंग छिड़काव

 

– आगामी 2 माह तक अभियान जारी रहेगा : गुसाईं 

 

देहरादून। भाजपा नेता तथा केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कुछ समय पहले हमने देहरादून नगर निगम के वार्ड संख्या -67 मोहकमपुर माजरी माफी में डेंगू बीमारी की आशंका के मद्देनजर दून नगर निगम को ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवाने की मांग की थी।

नगर निगम प्रशासन ने हमें पिछले डेढ़ माह के दौरान समय-समय पर ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करवाया, जिसे हमने गणेश पुरम, चन्द्रबनी एन्क्लेव, भुवनेश्वरी एन्क्लेव,गढ़ विहार, देहरादून माल के आसपास सहित वार्ड की अन्य गलियों में छिड़काव किया। 

गुसाईं ने कहा कि डेंगू की संभावना तथा बरसात खत्म होने तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सिलसिलेवार वार्ड की सभी गलियों व चौराहों पर होता रहेगा।

भाजपा नेता गुसाईं के साथ ब्लीचिंग छिड़काव करने वालों में मुकेश डंडरियाल, विजय सिंह नेगी, प्रकाश रावत,महेन्द्र भंडारी, आशीष बलोदी, मंजू गुसाईं, प्रोफ़ेसर नैथानी, शांति जगवाण, रानी बहुगुणा, अजय रावत, सोनू राणा, एम एस रावत, मनवर सिंह कुंवर, यशवंत सिंह बिष्ट, कुलदीप, जगदीश रावत सहित अनेक लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments