– डीआई एस सिटी कैंपस को प्रथम रनरअप तथा टोंस ब्रिज स्कूल को द्वितीय रनरअप का ख़िताब
देहरादून। युवा प्रतिभा की रचनाधर्मिता को पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से कासीगा स्कूल द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालय कलाइडोस्कोप प्रतियोगिता में शहर भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
विभिन्न आयु वर्गों के अनुरूप उनकी श्रेणियों में उनकी ही क्षमता के मद्देनज़र अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

प्रतियोगिता में कासीगा स्कूल के छात्रों ने सभी स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पूरी ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया, डीआई एस सिटी कैंपस को प्रथम रनरअप तथा टोंस ब्रिज स्कूल को द्वितीय रनरअप का ख़िताब मिला।
कार्यक्रम के औपचारिक उद्घाटन में उपविद्यालय-प्रमुख श्रीमती अरुंधती शुक्ला ने स्पष्ट किया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के तकनीकी एवं मानसिक शक्ति को रचनात्मक आकार देना है | इस प्रतियोगिता में सबसे कम आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी नन्ही उंगलियों को रंगों में डुबोकर उन्हें जीवंत आकार दिया।
मिट्टी के बर्तनों की पेंटिंग में नन्हे कलाकारों की शानदार प्रतिभा प्रदर्शित हुई । फेस पेंटिंग में छात्रों ने अपने साथियों को जीवंत कैनवस में बदल दिया, रंगों को मिलाने और जटिल डिज़ाइन बनाने में उन्होंने अविश्वसनीय कौशल का प्रदर्शन किया।





