देहरादून। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस मुख्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला प्रभारियों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि थानों में शिकायतकर्ता की शिकायत रिसीव नहीं की गई या उनके फोन नहीं सुने गए तो ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
1. जिन थाना सर्किल क्षेत्रान्तर्गत अभियोग अनावरण, सम्पत्ति रिकवरी और गिरफ्तारी कम हैं, उनकी जवाबदेही तय किये जाने हेतु निर्देशित किया।
2. चारों बड़े जनपद- देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं ऊधमसिंहनगर में साइबर, एसओजी एवं एडीटीएफ के पर्यवेक्षण हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन को नियुक्त किये जाने हेतु निर्देशित किया।
3. साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु साइबर सेल को सुदृढ़ करते हुए सेल में दक्ष कर्मियों को नियुक्त किया जाए।
4. आगामी त्यौहार दशहरा, बारह बफात, वाल्मीकि जयंति के दृष्टिगत समस्त जनपद प्रभारियों को जिलाधिकारी से सम्नवय बनाने एवं इस अवसर पर आयोजक समितियों एवं धर्मगुरूओं से भी वार्ता कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की कोरोना सम्बन्धी गाइडलाईन का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया।
5. थानों पर जन शिकायतों को रिसीव न करने और शिकायतकर्ता का फोन रिसीव न करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
6. त्यौहारों के दृष्टिगत गलत तरीके से गाड़ियां पार्क कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही की जाए।
7. महिला शिकायातों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु बनाए गए गौरा शक्ति एप का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं उससे प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग कर निस्तारण करने हेतु भी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात- मुख्तार मोहसिन, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पी/एम- सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उपमहानिरीक्षक, कार्मिक- सुनील कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्रीमती श्वेता चौबे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।