– संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को दिया ज्ञापन
देहरादून। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के कार्यकर्ताओं की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम जोगियाणा, जॉलीग्रांट में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं से अवगत कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मंमगाई की ओर से बताया गया कि हमारे चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग अधिकारीयों के 1564 पदों पर परिणाम घोषित हुए पूरे 10 माह का समय हो गया है किन्तु अभी तक पूर्ण रूप से नियुक्ती नहीं हो पाई है जिस कारण हमारी वेटिंग लिस्ट जारी नहीं हो पा रही है।





