– संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत को दिया ज्ञापन
देहरादून। संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के कार्यकर्ताओं की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम जोगियाणा, जॉलीग्रांट में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को नर्सिंग भर्ती में आ रही समस्याओं से अवगत कराने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी मंमगाई की ओर से बताया गया कि हमारे चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के नर्सिंग अधिकारीयों के 1564 पदों पर परिणाम घोषित हुए पूरे 10 माह का समय हो गया है किन्तु अभी तक पूर्ण रूप से नियुक्ती नहीं हो पाई है जिस कारण हमारी वेटिंग लिस्ट जारी नहीं हो पा रही है।
दूसरी ओर चिकत्सा शिक्षा के 1455 पदों पर अभिलेख सत्यापन शुरू हो चूका है, अभ्यर्थी असमंजस में हैं कि कहां जाएं, कुछ इस वजह और कुछ सुगम में आने के लिऐ भी कई लोगों ने दोबारा फार्म भर लिऐ हैं जिस से जूनियर साथियों में भारी आक्रोश है।
संगठन ने मांग की कि किसी भी पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को एनओसी ना दी जाय, संगठन ने मंत्री से 44 पद समान्य पुरुष नर्सिंग अधिकारी के जो कि उच्च न्यायालय में लम्बित है उन पर भी शीघ्र कार्यवाही करते हुऐ परिणाम घोषित करने की मांग की गईं, जिस से बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों को रोजगार मिल सकें और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं सुचारू हो सकें।
संगठन की मांगे सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि मामला उनके संज्ञान में है और जल्द पूरी भर्ती प्रक्रिया निर्विघ्न संपन्न होगी।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में शीतल, मोनिका, आरती, प्रियंका, निशा, प्रीति, शर्मिला, एकता, रेणु, रजनी, प्रवीन सिंह, महिपाल सिंह, प्रमोद, मनोज, मनमोहन, पंकज आदि लोग उपस्थित रहे।