20.2 C
Dehradun
Saturday, February 22, 2025
Advertisement Advertisement
HomeUncategorizedISBT में गैंगरेप : उत्तराखंड रोडवेज के तीन ड्राइवर, एक कंडक्टर और...

ISBT में गैंगरेप : उत्तराखंड रोडवेज के तीन ड्राइवर, एक कंडक्टर और एक कैशियर ने दिया वारदात को अंजाम

 

– दिल्ली कश्मीरी गेट पर पंजाब जाने के लिए बस का पता पूछा था नाबालिग बालिका ने 

– आरोपी ने कहा, वह उसे देहरादून ले जाकर पोंटा वाली बस में बैठा देगा 

 

देहरादून। आईएसबीटी में नाबालिग बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में प्रकाश में आये पांचों अभियुक्तों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया था, जिनसे विस्तृत पूछताछ में उनके द्वारा नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया जाना प्रकाश में आया, जिस पर पुलिस द्वारा पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

घटना में प्रयुक्त उत्तराखंड परिवहन निगम की *बस संख्या – UK 07 PA 5299* को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच कर बस से एविडेंस एकत्रित किए गए।

*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्तः-*

(1) धर्मेंद्र कुमार पुत्र यशपाल सिंह, निवासी ग्राम बंजारा वाला ग्रांट, थाना बुग्गा वाला, हरिद्वार, उम्र 32 वर्ष *( चालक बस संख्या – UK 07 PA 5299)*

(2) देवेंद्र पुत्र फूलचंद निवासी चूडियाला, भगवानपुर, हरिद्वार उम्र 52 वर्ष *( परिचालक बस संख्या – UK 07 PA 5299)*

(3) रवि कुमार पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सिला, थाना – नवाबगंज, जिला फर्रुखाबाद, उम्र 34 वर्ष *(चालक अन्य बस)*

(4) राजपाल पुत्र स्व. किशन सिंह निवासी बंजारावाला ग्रांट, थाना बुग्गावाला, हरिद्वार, उम्र 57 वर्ष *(चालक अन्य बस)*

(5) राजेश कुमार सोनकर पुत्र स्व0 लाल चंद्र सोनकर निवासी माजरा, पटेलनगर, उम्र 38 वर्ष *(कैशियर रोडवेज)*

*पूछताछ का विवरणः-*

पूछताछ में अभियुक्त देवेन्द्र द्वारा बताया गया कि उक्त पीड़ित बालिका उसे दिल्ली कशमीरी गेट स्टेशन पर मिली थी, जो उससे पंजाब जाने वाली बस के बारे में जानकारी ले रही थी, अभियुक्त उक्त नाबालिक बालिका को अपने साथ देहरादून चलने तथा वहां से पौंटा होते हुए पंजाब भेजने की बात बताते हुए उसे देहरादून लेकर आया, जहां रात्री में बस से सभी सवारियों के उतरने के बाद अभियुक्त द्वारा बस ड्राइवर धर्मेन्द्र के साथ मिलकर उक्त नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया।

इसके बाद आस-पास खड़ी अन्य बसों के चालकों राजपाल राणा व रवि कुमार को इस सम्बंध में पता चलने पर उनके द्वारा भी नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म किया गया।

घटना के बाद बस कन्डक्टर देवेन्द्र द्वारा कैश काउंटर में पैसा जमा कराने के दौरान उक्त नाबालिक बालिका के विषय में कैशियर राजेश सोनकर को बताया गया, जिसके द्वारा भी उक्त नाबालिक बालिका के साथ बस में दुष्कर्म किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments