10.2 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024
Advertisement
HomeUncategorizedचालाकी : पुलिस को देखते ही जेब से सामान निकाल कर फेंकने...

चालाकी : पुलिस को देखते ही जेब से सामान निकाल कर फेंकने लगा और आ गया गिरफ्त में

 

देहरादून। तीन पानी पुलिया थाना रायवाला के पास चैकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिया। पूछताछ करने के लिए पुलिस ने जब उसे रोका तो वह अपनी जेब से कुछ सामान फेंकने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस मैं उसकी तलाशी ली तो उसके पास से कुल 05.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जितेन्द्र S/O कृपाल सिंह R/O रानी गली, भूपतवाला कोतवाली हरिद्वार जनपद हरिद्वार, उम्र-23 वर्ष बताया। उपरोक्त व्यक्ति से इतनी अधिक मात्रा में स्मैक रखने की अनुज्ञप्ति मांगी गयी तो नही दिखा पाया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। 

*गिरफ्तार अभियुक्त*
*===============*

1-जितेन्द्र S/O कृपाल सिंह R/O रानी गली, भूपतवाला कोतवाली हरिद्वार जनपद हरिद्वार व स्थयी पता-नूरपुर बिजनौर उ0प्र0 उम्र-23 वर्ष

*अभियुुक्त से बरामद माल*
*====================*
1-अभियुक्त जितेन्द्र (बरामद माल-5.50 ग्राम अवैध स्मैक )

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*
*=======================*
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि वह उपरोक्त स्मैक को अन्यत्र जगहों से खरीद कर लाता है व ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला आदि स्थानों पर छोटी-छोटी बाइट बनाकर ऊंचे दामों में स्कूल व कॉलेज के बच्चों को बेचता है।

*पुलिस टीम*
*=======*
1- उपनिरिक्षक रघुवीर कपरवान
2- कांस्टेबल दिनेश महर
3- कांस्टेबल मनोज
4- कानि0 कुलदीप
5- कानि0 प्रीतम

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments