देहरादून। कैंट विधानसभा क्षेत्र की लगभग 500 बहिनों को बी जे पी, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर द्वारा जीएमएस रोड स्थित फार्म हाउस में रक्षा-बंधन के उपलक्ष में ‘ जीवन बीमा ‘ का निशुल्क उपहार दिया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व बाल विकास अध्यक्षा, उत्तराखंड उषा नेगी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, वासध्येय एस बी फाउंडेशन , वी एस बी मदर्स डेल स्कूल संचालिका एवम् परिंदे ग्राम संगठन अध्यक्षा (NRLM) दीपा बछेती, सर्व नारी शक्ति समिति, बी जे पी महामंडल अध्यक्ष शिवानी कौशिक गुप्ता, पार्षद, इंदरा नगर मीरा कठेत, महिला मंडल अध्यक्षा मंजीत गुजराल, संगीत और वाद्ययंत्र की महारत हासिल मोना कोल, सेवा भारती विकासखंड अध्यक्ष रवि रमोला आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्तिथि रही।