22.6 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
AdvertisementAdvertisement
spot_img
HomeUncategorizedश्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई फाल्गुन महीने...

श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई फाल्गुन महीने की संग्राद

 

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान मे फलगुन की संग्रान्द एवं बाबा अजीत सिंह जी का जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक कथा – कीर्तन के रूप मे मनाया गया l

प्रात : नितनेम के पश्चात भाई अमनदीप सिंह ने आसां दी वार का शब्द ” सच्चे साहिबा क्या नहीं घर तेरे ” भाई सतवंत सिंह ने शब्द “फलगुन अनन्द उपारजना हर सजन प्रगटे आये ” का गायन कर संगत को निहाल किया l श्री अखंड पाठ के भोग डाले गये l

हैड granthi भाई शमशेर सिंह ने कहा कि फलगुन महीने मे लोग होली का त्यौहार मनाते हैँ, गुरु साहिब जी समझाते है कि जिन्होंने के मन मे प्रभु निवास करता है उनके में हमेशा आनंद वन जाता है, प्रभु के साथ साध संगत जोड़ती है एवं हमारे मन मे शांति आ जाती है, उन्होंने ने बाबा अजीत सिंह जी के जीवन पर भी प्रकाश डाला l 

मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने लंगर प्रसाद छका l इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन महासचिव गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह, राजिंदर सिंह राजा आदि उपस्थित थे l कार्यक्रम मे सरकारी गाइड लाइन्स का पूर्ण रूप से पालन किया गया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments