देहरादून। सरकार ने अलग-अलग विभागों में नौकरियों की विज्ञप्ति जारी कर दी है। विभागों में अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन करना जरूरी होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2021 है।
सरकार की ओर जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक राजस्व विभाग, श्रम विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग, वन विभाग, आपकारी विभाग, पंचायती राज विभाग, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों में अलग-अलग पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है।
बताया गया कि विभिन्न पदों पर होने वाली परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 17 सेंटर बनाए गए हैं। जारी की गई विज्ञप्ति में सभी प्रकार की जानकारी तफ्सील से दी गई है।